इटावा में NH के विस्तार के चलते हाईवे किनारे बसे मकानों को हटवाने के लिए भारी संख्या में पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात
इटावा में NH के विस्तार के चलते हाईवे किनारे बसे मकानों को हटवाने के लिए भारी संख्या में पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया : इटावा से विजय नगर के समीप लगे सुल्तानपुर कला से गुजरे इटावा कानपुर हाइवे के दोनों ओर सर्विस लेन का विस्तार करने को लेकर आज जिला प्रशासन पुलीस बल के साथ तैनात रहा।
इटावा कानपुर हाइवे का विस्तारीकरण होने पर सर्विस लेन का भी विस्तार किया जाना है जिसके चलते प्रशासन ने पहले ही वहा के निवासियों को कहा था कि वो सभी अपने अपने निवास स्थान को पीछे की ओर नाले से 8 मीटर स्वतः ही कर ले, परंतु प्रशासन के कहने को निवासियो ने नही माना।
आज सर्विस लेन का विस्तार करने को अधिकारी पहुचे तो वह के निवासियों से नोकझोक हो गयी जिसमे अधिकारियों ने प्रशासन की मदद मांगी तो तत्काल में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
पुलिस बल के आने के बाद स्तिथि सामान्य हुई और कार्य प्रारंभ हुआ।