संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
इनरवा थाना क्षेत्र के ओरिया नदी के किनारे भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 420 के समीप लावारिस हालत में पड़ी दो हिरण का सींग को इनरवा पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इनरवा थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि सूचना मिली की ओरिया नदी के पास हिरण के सींग लावारिस हालत में पड़ी हुई है ।

पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इनरवा एसएसबी के इंस्पेक्टर राकेश मणिपाल को सूचित किया और दोनों पदाधिकारी दल-बल के साथ पहुंच देखा कि दो हिरण का सींग लावारिस हालत में पड़ी है। पुलिस ने तुरंत हिरण के सींग को अपने कब्जे में लेकर मंगुराहा वन विभाग के पदाधिकारी को सूचित किया और वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।

इधर बता दे की दो हिरण के सींग का अंतरराष्ट्रीय कीमत 30 लाख रुपया कर गई है।