Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News 11सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य रसोईया संघ का 30 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बिहार राज्य विधालय रसोईया संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर 11 सूत्री मांगों को लेकर बिहार की लाखों रसोईया 30 नवम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को तैयार है, इसकी सूचना संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा बिहार सरकार, शिक्षा विभाग, एवं मध्याह्न भोजन के निदेशक सहित सभी जिला के जिलाधिकारी एंव डी पी ओ मध्याह्न भोजन को दिया जा चुका है, मध्याह्न भोजन निदेशक से कई बार वार्ता होने के बाद भी रसोईया के समाधान का रास्ता नहीं निकलते देख बिहार की रसोईया को हड़ताल में जाने के लिए विवश होना पड़ा है ।

Bihar News 11सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य रसोईया संघ का 30 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल इस महंगाई में मात्र 1650 रुपए पर रसोईया से 8 घंटा काम लिया जा रहा है जो मानवीय श्रम का खुल्लमखुल्ला शोषण हैं, मानदेय में बढोतरी के लिए रसोईया का विभिन्न संगठन लगातार सरकार और विभाग के समक्ष सवाल उठाता रहा है लेकिन सरकार एवं विभाग की उदासीनता के कारण रसोईया को हडताल का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है,

Bihar News 11सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य रसोईया संघ का 30 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़तालसंयुक्त संघर्ष समिति रसोईया के मानदेय में बढोतरी के साथ साथ रसोईया की सेवा उम्र सीमा 60 से बढा कर 65 बर्ष करने, साल में 10 माह की जगह 12 माह का मानदेय देने, ड्रेस के रूप में एप्रोन के साथ साथ साल में एक जोड़ी सूती साड़ी या ड्रेस मद में 1000 हजार रुपए देने, रसोईया के सेवा निवृत्ति पर 3000 हजार का पेन्शन देने या एक मुश्त 5 लाख का भुगतान करने, रसोईया से खाना बनाने खाना खिलाने के अलावा अन्य कार्य नहीं लेने, सभी रसोईया को विभाग की ओर से चयन पत्र एवं परिचय पत्र निर्गत करने, मध्याह्न भोजन विभाग से एन जी ओ, ठेकदारी प्रथा बंद करने, आदि मांगों को लेकर बिहार की लाखों रसोईया सरकार के उदासीन रवैया के खिलाफ हडताल में जा रही है।

Bihar News 11सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य रसोईया संघ का 30 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल
एटक जिला प्रभारी सह बिहार राज्य विधालय रसोईया संघ एटक के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश क्रांति ने बताया कि सरकार रसोईया को मात्र 1650 देकर क्रूर मजाक कर रही है वही मध्याह्न भोजन को एन जी ओ के जिम्मे सौप कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का खुल्लमखुल्ला उपहास उडा रही है, सर्वोच्च न्यायालय का आदेश ताजा और पौष्टिक आहार बच्चों को देना है जिससे उन्हें कुपोषण से बचाया जा सके लेकिन एन जी ओ के माध्यम से सडा, गला एवं बाशि भोजन बच्चों को परोसा जा रहा है जो बच्चों को कुपोषण से बचाने के बजाय कुपोषित ही कर रहा है, आये दिन बच्चे बिमार हो रहें हैं, एन जी ओ के द्वारा परोसे जा रहे भोजन का विरोध बच्चे कर रहे हैं लेकिन सरकार और विभाग को बच्चों की चिंता कम एन जी ओ के लाभ की चिंता ज्यादा हैं

Bihar News 11सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य रसोईया संघ का 30 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल
सरकार के इस फैसले का विरोध विभिन्न रसोईया संघ करता रहा लेकिन सरकार आज तक बच्चों के भविष्य के प्रति संजीदा नहीं दिखी, बिहार के लाखों रसोईया के मांग को एटक समर्थन करते हुए इनके हडताल के साथ एकजुटता व्यक्त करता है तथा सरकार से अविलंब इनकी मांगों को पूरा करने की मांग करता है
, बिहार राज्य विधालय रसोईया संघ की बैठक में हडताली सेविका सहायिका के साथ एकजुटता व्यक्त किया गया तथा संविधान दिवस के अवसर पर संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों, मजदूरों, किसानों, छात्रों, नौजवानों, महिलाओं के हित की रक्षा के लिए संकल्प लिया गया तथा भारतीय संविधान में आस्था व्यक्त करते हुए इस संविधान की अवमानना करने वालों के खिलाफ संघर्ष तेज करने का भी आह्वान किया गया
मौके पर बिहार राज्य विधालय रसोईया संघ पं चम्पारण के जिला अध्यक्ष लालबाबु राम, सचिव वीणा देवी, संगठन प्रभारी शंभु नाथ मिश्र, रिंकू, शारदा, गिरजा, अनिता, इन्द्रा, संजय धागड़,रीना, गीता, उर्मिला, निर्मला, तारा मति, रेनू, सुशीला, मुन्नी, प्रमिला, चुन्नी लाल, यादो लाल प्रसाद, सहित सैकड़ों रसोईया उपस्थित रहीं

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स