Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news वाहन जांच में धनहा पुलिस ने पकड़ा 894 पीस विदेशी शराब

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
उत्तरप्रदेश से लायी जा रही मैजिक लगेज वैन पर 9 बोरी आलू के नीचे छिपाकर 894 पीस अंग्रेजी शराब की बोतल को बगहा पुलिस जिला क्षेत्र अंतर्गत धनहा थाना की पुलिस ने शनिवार की सुबह पकड़ी। पुलिस ने धनहा गौतम बुध सेतु चेक पोस्ट पर जाँचोंप्रान्त शराब की खेप को पकड़ा। साथ ही दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया। शराब की खेप को सीमावर्ती यूपी के कुशीनगर जिला के पड़री चौराहा से शराब लादकर बिहार के मोतिहारी जिला के केसरिया ले जाया जा रहा था।

 

इसके दौरान थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि धनहा – मधुबनी पीपी तटबंध के रास्ते आ रहे एक मैजिक लगेज वैन को पुलिस के जवानों ने रोककर तलाशी ली
जिस पर आलू लदा हुआ था। लेकिन उसके नीचे मैजिक वैन को काटकर बनाए गए बक्से में शराब को छुपा कर रखा गया था।

 

Bihar news वाहन जांच में धनहा पुलिस ने पकड़ा 894 पीस विदेशी शराबजांच के दौरान बक्से से 894 पीस 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। वही शराब तस्कर एवं मैजिक वैन पर सवार दोनों शराब तस्करों की पहचान बिहार के मोतिहारी जिला के केसरिया थाना के राजपुर निवासी कुंदन राम एवं फुलतकिया निवासी लव कुश सहनी के रूप में हुई है। दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स