Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में नोडल पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी नीरज की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।इस दौरान नोडल पदाधिकारी ने जिला निबंधन परामर्श केंद्र के अंतर्गत तीनों योजनाओं यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना का लक्ष्य व उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।

Bihar News- In the light of the instructions of the District Magistrate, the schemes run under the District Registration and Consultation Center were reviewed in the Collectorate meeting room under the chairmanship of Nodal Officer cum District Planning Officer Neeraj.जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के प्रबंधक रौशन आरा ने बताया कि विभाग द्वारा अब तक जारी किए गए अद्यतन रैंकिंग में बिहार राज्य में वैशाली जिला का बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में प्रथम स्थान, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना में लक्ष्य प्राप्ति के लिए अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने की दिशा में प्रचार-प्रसार कर आवेदन प्राप्त किया जा रहा है।
-ज्यादा से ज्यादा प्रचार कर आवेदन प्राप्त करें
नोडल पदाधिकारी नीरज ने धीमी प्रगति को लेकर डीआरसीसी प्रबंधक को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के सहयोग प्राप्त करते हुए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के पात्रता रखने वाले छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत लाभान्वित करने हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रचार कर आवेदन प्राप्त करें।
-स्वयं सहायता भत्ता योजना से आच्छादित किया जा सके।Bihar News- In the light of the instructions of the District Magistrate, the schemes run under the District Registration and Consultation Center were reviewed in the Collectorate meeting room under the chairmanship of Nodal Officer cum District Planning Officer Neeraj.

इस मौके पर नोडल पदाधिकारी ने डीआरसीसी को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधि, जीविका, विकास मित्र, सेविका-सहायिका, विद्यालयों, महाविद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्राचार्य से समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त किया जा सकता है, ताकि उन्हें भी मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना से आच्छादित किया जा सके। साथ ही डीआरसीसी के प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना हेतु योग्य लाभार्थियों की सूची प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
-प्रखंडों में विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश
डीआरसीसी के सहायक प्रबंधकों को निर्देशित किया कि तीनों योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराएं। इससे आवेदकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया जिसमें 12 वीं पास अभ्यर्थियों को 20 से 25 वर्ष के युवाओं को रोजगार ढूढ़ने के लिए प्रति माह एक-एक हजार कुल 24 हजार रूपए देगी। इस बैठक में नोडल पदाधिकारी के साथ डीआरसीसी प्रबंधक रौशन आरा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीपीआरओ आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स