Breaking Newsबिहार

Bihar News–विद्दालय संबंधी कागजात जांच मे बरांटी ओपी के एएसआई अमरनाथ ठाकुर ने एकतरफा जांच किया

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अंधरबाड़ा पंचायत के बरांटी गांव के वार्ड नंबर -04 मे बेसिक स्कूल है।बेसिक स्कूल का जमीन हरेन्द्र सिंह पिता, स्व,सत्यनारायण सिह,गजेन्द्र सिह,पिता,स्व,त्रिवेणी सिह।के कब्जे मे है।उस जमीन के एवज मे हरेन्द्र सिह और गजेन्द्र सिह के पूर्वज अपनी निजी जमीन बेसिक स्कूल निगरानी समिति के मेम्बर द्बारा और चकबंदी के द्बारा बदलैन हूआ।यह बदलैन 28/02/86/को हूआ था।

Bihar News--विद्दालय संबंधी कागजात जांच मे बरांटी ओपी के एएसआई अमरनाथ ठाकुर ने एकतरफा जांच किया

जिसका कागज हरेन्द्र सिह के पास उपलब्ध है।हरेन्द्र सिह और गजेन्द्र सिह के पूर्वज अपना जमीन स्कूल को दिया।और स्कूल आपना जमीन इनलोगो को दिया।जिसका खाता नंबर,99है खेसरा नंबर,553 हमलोग स्कूल को दिया।और बेसिक स्कूल के निगरानी समिति के मेम्बर लोग स्कूल का जमीन हमलोगो को दिया।जिसका खाता नंबर,190,खेसर नंबर,788एव 789 है।यानि साढे 14 डीसमील जमीन हमे दिया।जोकि निगरानी समिति का मेम्बर का नाम है,1,अबध बिहारी सिह,राम स्वरूप राय,योगेंद्र राय,राम प्रसाद राय, रामदेव राय,आनन्दबिहारी सिह,सत्यनारायण सिह राठौङ, प्रेम नारायण शर्मा पूर्व प्रधानाध्यापक बेसिक स्कूल बरांटी, चनद्रकेत नारायण सिंह, जवाहर सिह,देवकुमार सिह,वगैरह लोग के हस्ताक्षर से चकबंदी पदाधिकारी के समक्ष जमीन बदलैन हूआ।जितने भी मेम्बर का हस्ताक्षर हूआ सभी का मृत्यु हो चुका है।।बेसिक स्कूल भी मेरे जमीन मे स्कूल का बिल्डिंग बन गया।मै भी स्कूल के जमीन मे रूम बना लिया आज तक किसी तर ह का बिरोध नही हूआ।दुश्मनी से बेसिक स्कूल के सचिव प्रियका देवी सह वार्ड सदस्य 4के उस जमीन पर एसडीओ कोर्ट मे 144 कर दिया।जिसका जांच प्रतिवेदन बरांटी ओपी थाना मे आया।जिसका आई ओ अमरनाथ ठाकुर कों ओपी प्रभारी अर्चना कुमारी ने बनाया।मै जमीन का सारा दस्तावेज बरांटी ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी को सुपुर्द किया जिससे सही जांच प्रक्रिया सही ढंग से हो।लेकिन एएसआई अमरनाथ ठाकुर ने दो महीना के बाद् मेरे जमीन का पेपर को नजर अंदाज करते हूए मेरे बिरोधी के पक्ष मे लिख कर एसडीओ कोर्ट मे भेज दिया।जांच मे मेरे दस्तावेज का कही भी जिक्र नही किया, लगभग 15दिन पूर्व वैशाली डीएम यशपाल मीणा के कार्यालय मे जाकर जमीन संबंधी सारा पेपर दिखाया तो उन्होंने कहे कि कोई बड़ी समस्या तो नही है।आप अपना जमीन बेसिक स्कूल को दिया।आप को स्कूल जमीन दिया।आप पेपर एसडीओ को दे।

Bihar News--विद्दालय संबंधी कागजात जांच मे बरांटी ओपी के एएसआई अमरनाथ ठाकुर ने एकतरफा जांच किया

जिसका डेट 9/6/2023को है।कही न कही बरांटी ओपी के एएसआई अमरनाथ ठाकुर ने मेरे बिरोधी से मिलकर एक तरफा जांच किया है।मेरे जमीन का दस्तावेज को नजर अंदाज करते हूए।मेरे विरोधी के पक्ष मे लिखा है।जबकि बरांटी ओपी अध्यक्ष को मै ने कहा था मेरा दस्तावेज को देखते हूए निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए।लेकिन दोनो ने मिलकर हमे इंसाफ नही दिया।खैर थाना पर इंसाफ नही मिला हैं।मगर न्यायालय मे न्याय जरूर मिलेगा।थाना मे तो न्याय नही मिला।एएसआई अमरनाथ ठाकुर ने मेरे साथ भ्रष्टाचार किया है।हरेन्द्र सिह एवं गजेन्द्र सिह का कहना है कि बरांटी ओपी अध्यक्ष और एएसआई के मिली भगत से जांच मे भ्रष्टाचार हूआ है।मेरे पेपर को जांच मे कही नही जिक्र किया गया है।मै न्यूज़ के द्बारा अपना जमीन का दस्तावेज का फोटो संलग्न करता हूं।और बरांटी ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी एवं एएसआई अमरनाथ ठाकुर के द्बारा जो जांच कर लिखा गया है उसका भी पेपर का छाया संलग्न करता हूं।सही जांच ढंग से नही किया गय।बिरोधी के पक्ष मे लिखा गया है।एएसआई अमरनाथ ठाकुर ने बिरोधी से मिल गया है।एक तरफा जांच हूआ।जो जमीन हरेन्द्र सिह एवं गजेन्द्र सिंह के पूर्वज ने स्कूल को दिया।वह जमीन हरेन्द्र सिह एवं गजेन्द्र सिह के नाम से रसीद कट रहा है।जोकि स्कूल के नाम पर नही चढा है।बेसिक स्कूल निगरानी समिति ने स्कूल का जमीन हरेन्द्र सिंह एवं गजेन्द्र के पूर्वज को दिया।वह जमीन बिहार सरकार के नाम पर है।

Bihar News--विद्दालय संबंधी कागजात जांच मे बरांटी ओपी के एएसआई अमरनाथ ठाकुर ने एकतरफा जांच किया

आज तक बिद्दालय का कोई भी अधिकारी इस पर विरोध नही किया।लेकिन दुश्मनी से स्कूल के सचिव प्रियका देवी ने बिरोध किया है।खतियान स्व,बिन्दा सिह एवं देवकुमार सिंह के नाम से है दोनो भाइयो ने मिलकर स्कूल से बदलैन किए थे।जो एसडीओ कोर्ट मे केस नंबर,464/23 है।जिसका डेट 09/6/2023को है

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स