Bihar news ग्रांड फिनाले में कुमारी सीमा, श्रेयास्वी ने जीता गोल्ड और सान्वी राज ने सिल्वर

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बिहार डांस एसोसिएशन के द्वारा समस्तीपुर में राज्यस्तरीय बिहार डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के ग्रांड फिनाले का आयोजन किया गया। ग्रांड फिनाले में बिहार के चयनित 99 प्रतिभागीयों ने क्लासिकल, बॉलीवुड, फ्री स्टाइल डांस, हिपॉप, कत्थक आदि कैटिगरी में अपने हुनर की प्रस्तुति किये। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के ग्रांड फिनाले में अपनी जगह सुनिश्चित करने वाले सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिया ।
वही ग्रांड फिनाले में प० चंपारण जिले के सेंटर ऑफ डांस के आठ प्रतिभागियों ने अपने नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दिया। जिसमें सुपर मॉम कैटिगरी में कुमारी सीमा और सोलह से अठारह एज ग्रुप में श्रेयास्वी ने सेमी क्लासीकल नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त के गोल्ड मेडल हासिल किया। वही बॉलीवुड फ्री स्टाइल डांस में छ से आठ एज ग्रुप में सान्वी राज ने सिल्वर मेडल जीता।
सभी विजेताओं को कार्यक्रम के आयोजक के द्वारा मेडल प्रदान करके सम्मानित किया गया। सेंटर ऑफ डांस, बेतिया के डांस डायरेक्टर स्वेत शरण और सौरभ कुमार ने बताया यह हम सब और जिले के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है और गौरवान्वित पल है, कि स्टेट लेबल पर ग्रांड फिनाले में बेतिया के प्रतिभागियों ने न सिर्फ अपनी जगह बनाई, बल्कि दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर बिहार में प० चम्पारण का नाम रौशन किया।