Breaking Newsबिहार

Bihar News-फिनो बेक के सीएसपी ब्रांच मे दो बाईक पक्ष सवार चार लूटेरो ने सीएसपी संचालक विजय कुमार और राहुल रंजन को पिस्टल दिखाकर लूटे 67000हजार रूपया और जाते समय फायरिंग कर लोगो मे फैलाया दहशत एवं मोके से हूए फरार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/राजापाकर थाना अंतर्गत बरांटी ओपी क्षेत्र के चकबरूआ स्थित फिनो बैक के सीएसपी ब्राच मे चार लूटेरो इस घटना का अंजाम दिया।सूत्रों के अनुसार पता चला है कि अपराधी दो बाईक केटीएम दूसरा बाईक एसपेलेन्डर से आकर पहले रेकिग किया है।इधर उधर बाईक से घुमा है उसके बाद लूट का अंजाम दिया।ब्रांच मे दो व्यक्ति थे ।

विजय कुमार और राहुल रंजन बिजय कुमार कुछ देर के लिए लघुशंका करने के लिए रेलवे क़ंपस मे गये।ब्रा़च मे सिर्फ राहुल रंजन थे इसी बीच अचानक चार अपराधी सीएसपी बैक मे घुसे और राहुल रंजन पर पिस्टल तान दिया।सभी भयभीत हो गये।इसी बीच अपराधी ने 67000हजार रूपया लूट लिया।अगल बगल के लोगो को कुछ पता नही चला।जब राहुल रंजन बाहर निकलकर शोर सराबा किया तब लूट की जानकारी हूआ।लूटरे को पीछा किया तो उसने फायरिंग करते हूएं एसटेडियम की ओर भाग निकले।कुछ लोगो का कहना है कि सभी अपराधी बालिक थे ।सभी का उम्र 20से 25 रहा होगा।एक अपराधी लाल रंग का टी शर्ट पहने हूए था।लोगो का यह भी कहना है कि बरांटी ओपी घटना स्थल से महज दो सौ से अढाई सौ गज की दूरी है।फिर भी अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से फरार भी हो जाते है।Bihar News-फिनो बेक के सीएसपी ब्रांच मे दो बाईक पक्ष सवार चार लूटेरो ने सीएसपी संचालक विजय कुमार और राहुल रंजन को पिस्टल दिखाकर लूटे 67000हजार रूपया और जाते समय फायरिंग कर लोगो मे फैलाया दहशत एवं मोके से हूए फरार

घटना आज लगभग 12:20 बजे हूआ।मीडिया कर्मी जब इस घटना के बारे मे ओपी अध्यक्ष से घटना के बारे मे कुछ पुछना चाहा तो इस पर ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन ने इस पर बोलने से परहेज किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स