Bihar news चंपारणतटबंध मे रेन कट के नाम पर हो रहे कार्यों मे मची है लूट, बरती जा रही है अनियमितता ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया।चंपारण तटबंध पर हो रहे फ्लड फाइटिंग से बचाव के लिए रेन कट कार्य में विभागीय मिली भगत से भारी अनियमितता बरती जा रही है जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया तथा विभाग व संवेदको पर गंभीर आरोप लगाए। भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने बताया कि चंपारण तटबंध पर गंडक नदी के बाढ़ से निपटने के लिए फ्लड फाइटिंग से बचाव के लिए हो रहे रेन कट का काम विभाग पदाधिकारियों एवं स्थानीय व अन्य संवेदको के माध्यम से कराया जा रहा है, लेकिन उक्त कार्य में विभाग के क अभियंताओ के मिली भगत व सहभागिता के कारण संवेदकों द्वारा मानकों की अनदेखी करते हुए मनमाने ढंग से कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य में प्रति बोरा 40 किलो बालू भरने का प्रावधान है जिसके जगह मात्र 15 से 20 किलो मिट्टी भरवाकर धड़ल्ले से रेन कट व कटावरोधी कार्य कराया जा रहा है। जिससे बांध पर खतरा मंडराने लगा है। माले नेता ने कहा कि संवेदक 100 बोरा मिट्टी भरवाकर 1000 बोरा का रिपोर्ट करा हजारों रुपए का बिल बनवा रहे है जो लूट का सबसे बड़ा जरिया है। जिसकी जांच होनी चाहिए । माले नेता ने कहा लुट का नायाब तरीका बना ट्रैक्टर एंबुलेंस। ट्रेक्टर ट्राली पर जेनरेटर व लेबर रख एम्बुलेंस का नाम देकर रेन कट रोकने के नाम पर संवेदकों और अभियंताओं द्वारा बंदर बांट किया जा रहा है। एक एंबुलेंस पर 10 लेबर रखे गए हैं जिनको प्रतिदिन 316 रुपया मजदूरी दी जाती है वही 800 रुपया प्रतिदिन ट्रैक्टर व 800 रुपैया जरनैटर क्या दिया जाता है जो भारी लूट है। इस बीच ग्रामीणों ने भी चंपारण तटबंध पर हो रहे लुट के खिलाफ प्रदर्शन कर जांच कराने की मांग किया है।
प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने यह मांग की कि चंपारण तटबंध पर कराये जा रहे बाढ़ निरोधक कार्यों का जांच करा कर अविलंब कार्यवाई की जाय, ताकि चंपारण तटबंध की सुरक्षा के सही और कारगर उपाय की जा सके और जाल-माल की क्षति नहीं हो सके। साथी ही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांध की स्थिति काफी जर्जर है बांध की फुल मरम्मत होनी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में रूपक कुमार सिंह, राहुलठाकुर ,आरजू दुबे, राजेश सिंह, पिंटू मुखिया, सोनू सिंह आदि शामिल रहे।




