Breaking Newsबिहार

Bihar news नीतीश सरकार के पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में एक औऱ जहरीली शराब कांड में अब तक दर्जनों के मौत की सूचना, कई की हालत गंभीर

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया पश्चिम चंपारण
नीतीश कुमार के पूर्ण शराबबंदी वाले राज में एक औऱ जहरीली शराब कांड का भंडा फूटा. लौरिया थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से दर्जनाधिक
लोगों के मौत होने की खबर मिल रही है तथा कई अन्य लोगों के हालत गंभीर होने की सूचना भी प्राप्त हो रही है।

जबकि सरकारी स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है कि इतनी बड़ी संख्या में मौत जहरीली शराब से हुई है या नहीं लेकिन मृतकों के परिजन बता रहे हैं कि शराब पीने के बाद ही लोगों की तबीयत बिगडती गयी औऱ अंततः जान से हाथ धोनी पड़ी । उधर प्रशासन मामले की जांच पड़ताल करने की बात कह रहा है ।

मामला पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के देउरवा गांव ( देवराज ) का है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों में इस गांव समेत आसपास के गांव के दर्जनों लोगों की मौत हो गयी है और दर्जनाधिक लोग गंभीर रूप से बीमार हैं जो गोपनीय ढंग से विभिन्न नर्सिंग होम में भर्ती हैं। सूत्रों ने बताया कि कई लोगों के आंखों की रोशनी चली गयी है। मृतकों औऱ बीमार लोगों के परिजन भी बता रहे हैं कि सब ने शराब पी थी जिसके बाद ये हादसा हुआ। इतनी संख्या में मौत से गांव समेत क्षेत्र में कोहराम मच गया है।


स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जहरीली शऱाब पीने से जिन लोगों की मौत हुई है उन सबों का आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव के एक व्यक्ति ने यह भी बताया कि स्थानीय चौकीदार के माध्यम से पुलिस मैसेज भिजवा रही थी जिसके आधार पर सबों का आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव के लोग मृतकों का नाम बता रहे हैं. देउरवा गांव में जहरीली शराब से जिन लोगों की मौत हुई है उनमें बिकाउ मियां, लतीफ साह और रामवृक्ष चौधरी, बलुई गांव के नीतीश के पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में एक औऱ जहरीली शराब कांड: बेतिया में अब तक 9 की मौत, दर्जनों की हालत गंभीर

BETTIAH : नीतीश कुमार के पूर्ण शराबबंदी वाले राज में एक औऱ जहरीली शराब कांड हो गया है. बेतिया के लौरिया में जहरीली शराब पीने से अब तक 8 लोगों की मौत होने की खबर है. जहरीली शराब पीने वाले दर्जनों औऱ लोगों की हालत गंभीर है. सरकार इसकी पुष्टि नहीं कर रही है कि जहरीली शराब से मौत हुई है. लेकिन मृतकों के परिजन बता रहे हैं कि शराब पीने के बाद ही तबीयत बिगडी औऱ जान गयी. प्रशासन मामले की जांच पड़ताल करने की बात कह रहा है।

लौरिया में कोहराम

मामला बेतिया यानि पश्चिम चंपारण जिले के देवराज पंचायत के देउरवा गांव का है. पिछले दो दिनों में इस गांव के आठ लोगों की मौत हो गयी है. एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार है. सरकारी और निजी अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है. कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी है।

मृतकों औऱ बीमार लोगों के परिजन बता रहे हैं कि सब ने शराब पी थी जिसके बाद ये सब हुआ. दो दिनों में आठ लोगों की मौत औऱ कई और की हालत गंभीर होने से गांव में कोहराम मचा हुआ है।

आनन-फानन में हुआ अंतिम संस्कार

जहरीली शऱाब पीने से जिन लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है उन सबों का आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया. गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि स्थानीय चौकीदार के माध्यम से पुलिस मैसेज भिजवा रही थी. उसी मैसेज के आधार पर सबों का आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारों के अनुसार देउरवा गांव में जहरीली शराब से जिन लोगों की मौत हुई है उनमें बिकाउ मियां, लतीफ साह और रामवृक्ष चौधरी, बलुई गांव के नईम हजाम, सीतापुर गांव के भगवान पांडा, जोगिया गांव के सुरेश साह, बगही गांव के रातुल मियां और गौनही गांव के झुन्ना मियां शामिल हैं जिनका अंतिम संस्कार गोपनीय ढंग से किया जा चुका है।
वहीं जहरीली शराब पीने के बाद कई लोग गंभीर रूप से बीमार हुए हैं जिनमें तेलपुर गांव के इजाहर मियां का इलाज बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है बेतिया, रामनगर समेत आस-पास के निजी क्लिनिकों में भी कई बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा है. देउरवा गांव के मुमताज अंसारी का इलाज रामनगर के एक निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि अस्पतालों के पुर्जे पर शराब पीने की बात नहीं लिखी गयी है जबकि बीमार होने वाले सभी लोगों ने जानकारी दी है कि उन्होंने शऱाब पी थी जिसके बाद तबीयत बिगड़ गयी। लोगों ने बताया कि स्थानीय थाना औऱ प्रशासन जहरीली शराब का मामला छिपाने में कोई कोर कसर नहीं रहा है।

 


ग्रामीणों ने बताया कि देउरवा गांव में खुलेआम शराब बिकती है। आस-पास के गांवों के लोग भी देउरवा में शराब पीने आते हैं। मंगलवार की शाम दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने शराब के अड्डे पर दारू पी थी उसके कुछ देर बाद से ही सारे लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई और थोड़ी देर में ही सारे लोगों की तबीयत बेहद खराब हो गयी जिसके फलस्वरूप इतनी बड़ी घटना घट गई।
जहरीली शराब पीने से जोगिया गांव के सुरेश साह की मौत हो गयी।
सुरेश साह के साला भऱत साह ने बताया कि उनके जीजा ने मंगलवार को देउरवा में शराब पी औऱ उसके बाद मछली बेचने बगही बाजार चले गये थे जहां उनकी तबीयत खऱाब हुई तो घर के लोगों को खबर किया परिजन सुरेश साह को साथ लेकर घऱ चले आये जिनकी आंखों की रोशनी चली गयी। परिजन रात में ही उन्हें पड़ोस के रामनगर के एक निजी क्लीनिक में ले गये लेकिन डॉक्टरों ने सुरेश साह की हालत देख कर इलाज से इंकार कर दिया। थक हार कर सुरेश साह को बेतिया ले जाया जाने लगा लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया ।
घटना के 48 घंटे बाद भी सरकार औऱ प्रशासन मामले की जांच बताकर पल्ला झाड़ रही है । पश्चिम चंपारण के डीएम कुंदन कुमार ने मीडिया को बताया कि उन्हें घटना के बारे में जानकारी मिली है जिसके आलोक में गांव में मेडिकल टीम भेजी गयी है, उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा। उधर चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी ललन मोहन प्रसाद ने कहा कि पुलिस को मामले की खबर मिली है लेकिन कितनी मौत हुई औऱ कारण क्या है इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। मामले की जांच के बाद ही कोई आधिकारिक जानकारी दी जा सकती है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स