Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बिहार भर के नव विस्तारित सात नगर निगम के कचरा उठाव में बेतिया में डेढ़ से दोगुना अधिक खर्च:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि बिहार भर के नव विस्तारित सभी 7 नगर निगम क्षेत्र के आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा कचरा उठाव में बेतिया में सबसे अधिक और डेढ़ गुना से दोगुना अधिक तक भुगतान हो रहा है।

Bihar News In Bettiah, one and a half to double the expenditure on garbage collection in newly expanded seven municipal corporations across Bihar: Garima

महापौर ने विभागीय अपर निदेशक द्वारा विधान परिषद के पटल पर रखे गए जवाब के हवाले से बताया कुल 46 – 46 वार्ड वाले ही सीतामढ़ी नगर निगम में 70.85 और मोतिहारी में मात्र 81.50 लाख का ही मासिक भुगतान किया जा रहा है। श्रीमती सिकारिया ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए बताया कि बेतिया नगर निगम में 46 वार्ड में 1.60 करोड़ मासिक भुगतान की जानकारी उसी पत्र में दी गई है। इसका कारण समस्तीपुर नगर निगम में 47 वार्ड की साफ सफाई में 1.10 करोड़ प्रति माह भुगतान पर सवाल क्षेत्रीय विधान पार्षद द्वारा पूछा गया है। जिसके जवाब में विभाग के स्तर से वहां गलती होने की बात लिखित रूप में आंशिक स्वीकार की गई है। इससे संबंधित सवाल और सरकार के जवाब की प्रति जारी करते हुए महापौर श्रीमती सिकारिया ने दुखी होकर कहा कि बेतिया नगर निगम में साफ सफाई की आड़ में लूट उजागर होने और माननीय 29 पार्षदगण के पत्र के आधार पर विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा कड़ी कार्रवाई के बाद भी अब के परिदृश्य में मुझे पूरा समर्थन नहीं मिल रहा है।Bihar News In Bettiah, one and a half to double the expenditure on garbage collection in newly expanded seven municipal corporations across Bihar: Garima

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स