Breaking Newsबिहार

Bihar News-आईएएस चंद्रिका अत्री ने महुआ एसडीओ का प्रभार ग्रहण किया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /महुआ ।
2020 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सुश्री चंद्रिका अत्री ने महुआ अनुमंडल पदाधिकारी का प्रभार ग्रहण किया। इसके पहले सुश्री अत्री दरभंगा सदर एसडीओ के पद पर कार्यरत थीं।

Bihar News-IAS Chandrika Atri takes charge of Mahua SDO
एसडीएम का प्रभार लेने के बाद सुश्री अत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं को पूरी पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित कराया जाएगा। अभी लोकसभा निर्वाचन भी आ रहा है इसको लेकर अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था पर फोकस किया जाएगा। मेरी प्राथमिकता जन शिकायत के सरल समाधान की होगी ताकि लोगों को कार्यायलयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े।Bihar News-IAS Chandrika Atri takes charge of Mahua SDO

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स