Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News एमडीएम खाने से सैकड़ो बच्चे बीमार, मचा हड़कंप

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

खबर बगहा से है जहाँ भैरोगंज थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भैरोंगंज मे एमडीएम भोजन करने से करीब एक सौ से अधिक बच्चे बीमार हो गये बीमार 44 बच्चों को आनन फाना में रामनगर पीएचसी मे इलाज हेतु भर्ती कराया गया।

Bihar News Hundreds of children fell ill after consuming MDM, created panic

जिसमे दो की स्थिति नाजुक बताई जाती है जिसे उचित इलाज हेतु जीएमसीएच अस्पताल बेतिया भेज दिया गया , रेफर बच्चों की पहचान संदीप कुमार उम्र 8 साल और दूसरे की पहचान अजय कुमार उम्र 8 वर्ष परसौनी गांव निवासी के रूप में हुई है, बगहा के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांस गांव परसौनी की हैं!42 बच्चों का इलाज जारी है।

Bihar News Hundreds of children fell ill after consuming MDM, created panicसूचना के बाद मौके पर पहुचे रामनगर SDPO, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थिति का जयजा लिया इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है हालांकि इस संबंध में प्रशासन का स्तर पर कुछ भी नहीं बताया जा सका है

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स