Bihar News-मध्य विद्यालय महादलीचक के प्रधनाध्यपक ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सारण/सोनपुर ।
सोनपुर । सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत मध्य विद्यालय महादली चक सोनपुर के वैसे छात्र-छात्राओं को मेडल एवं पुरस्कार से प्रधानाध्यापक उमाशंकर गिरी के द्वारा सम्मानित किया गया
उक्त बात की जनकारी शिक्षक मृदुल कुमार चंद्र ने सोमवार को देते हुए बताया कि विद्यालय में जिनकी उपस्थिति 75% से 100% तक की थी। सत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं में मुख्य रूप से रोशनी कुमारी ,अभिनंदन कुमार वर्ग 1 सौम्या कुमारी,रिमझिम कुमारी वर्ग 7 तथा आदर्श छात्र का सर्वोच्च पुरस्कार वर्ग 8 के प्रियांशी कुमारी को दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्ति सैनिक रुदल कुमार सिंह थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक मृदुल कुमार चंद्र ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सुनीता कुमारी ,अजीत कुमार सिंह, पूनम कुमारी ,प्रियंका सिंह ,कृष्णा कुमारी, सुमन कुमारी एवं सिराजुल खान सहित डीएलएड के प्रशिक्षु भी उपस्थित रहे।