Bihar news हर हर भोले नमः शिवाय जयकारा से गूंज उठा नगर
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
महाशिवरात्रि के अवसर पर 1 मार्च कि सुबह होते ही नगर के सभी शिवालय हर हर भोले नमः शिवाय कि नारा से गूंज उठा और पूरा नगर भोले शंकर की भक्ति में सराबोर हो गया। सभी शिव भक्तों व श्रध्दालुओं ने सुबह 7:00 बजे से ही स्नान कर फूल बेलपत्र भांग धतुरा तथा जल लेकर शिवालयों में जाकर भगवान शंकर की पूजा अर्चना शुरू कर दिया। जिसमें पुरुष महिला एवं बच्चे भी शामिल थे। लाखों लोगों ने भगवान शंकर को जलाभिषेक कर प्रार्थना किया।
चम्पारण के सभी मंदिरों के आस पास भक्तिमय माहौल के साथ भव्य सजावट देखने को मिला। वहीं श्रध्दालुओं की भीड़ को लेकर भव्य मेला लगा रहा। युवक युवती पूजा अर्चना में लगे देखें गए तो बच्चों में पूजा और मेला का उत्साह और चेहरे की चमक देखते बन रही थी। बेतिया के ऐतिहासिक बेतिया राज के सागर पोखरा स्थित भोलेनाथ के मंदिर का भव्य सजावट व श्रृंगार किया गया था। भोलेनाथ के शिवलिंग को विदेशों से मंगाए गए फूलों से सजाया गया। वहीं मंदिर में रूद्राभिषेक के साथ भंडारे का भी व्यवस्था रहा। नगर व जिले के आसपास के लोग भी जलाभिषेक के लिए श्रद्धा पूर्वक सागर पोखरा शिव मंदिर लाखों की संख्या में आते जाते रहें।
वहीं ऐतिहासिक सिद्ध पीठ कालीबाग मंदिर में भी महाशिवरात्रि पूजा का भीड़ देखा गया। वहाँ भी भव्य सजावट और श्रृंगार भोलेनाथ का किया गया था। पूजा के आयोजकों के द्वारा मंदिर प्रांगण में भंडारा आयोजित किया गया था जिसमें बच्चे बड़े व बुजुर्ग सभी ने भंडारा का भरपूर आनंद लिया। वहीं कालीबाग मंदिर से शिव बारात हाथी बाजा व हजारों श्रद्धालुओं के साथ
नगर के विभिन्न जगहों से गुजरते हुए पुनः मंदिर पहुंचा। सागर पोखरा शिव मंदिर से भी एक विशाल शिव बारात निकाला गया जो कि आधे नगर का भ्रमण करते हुए पुनः सागर पोखरा पहुंचा। शिव बारात को लेकर पूरे बेतिया शहर को बिजली बत्ती से इस तरह सजाया हुआ था।
जिससे यह लग रहा था कि पूरा बेतिया प्रकाशमय हो गया है रंगबिरंगी रौशनियों से।