Breaking Newsबिहार

Bihar News- पत्रकारो पर हमले के खिलाफ भाकपा माले ने जताई चिंता, पत्रकारो को न्याय नही मिलने पर दिया आंदोलन की चेतावनी

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।
भाकपा माले के जिला प्रभारी और राज्य कमेटी सदस्य विशेश्वर प्रसाद यादव ने, वैशाली जिला सहित देश के पत्रकारों पर केंद्र सरकार और भाजपा समर्थक लोगों द्वारा लगातार जारी हमले का निंदा किया है, वैशाली जिला के लालगंज में भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे जन वितरण दुकानदारों द्वारा पत्रकारों को मारने काटने की खुलेआम धमकी देने ।

Bihar News-हाजीपुर, पत्रकारो पर हमले के खिलाफ भाकपा माले ने जताई चिंता, पत्रकारो को न्याय नही मिलने पर दिया आंदोलन की चेतावनीसंघ के पैसों से पत्रकारों को मसलदेने, का वीडियो वायरल होने के बावजूद, उन जन वितरण दुकानदारों का अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता जाहिर की है, श्री यादव ने कहा कि भाजपा समर्थक ये जन वितरण दुकानदार लालगंज एम ओ के संरक्षण में उपभोक्ताओं का निवाला लूटते हैं, खबर संग्रह करने वाले पत्रकारों को जान से मारने,पिटाई करने, रंगदारी के केस में फसाने की धमकी देते हैं, जिसका वीडियो वायरल हुई एक सप्ताह से ज्यादा हो गया, परंतु उन जन वितरण दुकानदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो दूसरी तरफ जनपक्षीय पत्रकारिता करने वाले भाषा सिंह, मानवाधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़, गीता हरिहरण, चर्चित पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा के यहां केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर यूं ए पी ए धारा लगाकर एक साथ छापामारी करना भारतीय लोकतंत्र के लिए अत्यंत चिंताजनक है।

Bihar News-हाजीपुर, पत्रकारो पर हमले के खिलाफ भाकपा माले ने जताई चिंता, पत्रकारो को न्याय नही मिलने पर दिया आंदोलन की चेतावनी भाकपा माले पत्रकारों के दमन उत्पीड़न का तीखा विरोध करती है, और उनकी सुरक्षा के लिए आंदोलन करने की घोषणा करती है ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स