Breaking Newsबिहार

Bihar news-हाजीपुर, 23 सितंबर 2023! श्री यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी , वैशाली के निदेशानुसार हाजीपुर स्थित जिला बाल संरक्षण इकाई, वैशाली द्वारा संचालित किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर- “विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान” का शुक्रवार को जिला निरीक्षण समिति, वैशाली द्वारा गहन निरीक्षण किया गया। जिला निरीक्षण समिति के सदस्य के रूप में डॉ0 ए0 एन0 शाही, सिविल सर्जन, वैशाली, देवेंद्र प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्या0), डॉ0 अभिषेक शरण, मनोचिकित्सक, सदर अस्पताल, हाजीपुर, डॉ0 अरविंद कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ, सादर अस्पताल, हाजीपुर, राजन कुमार, डी0पी0ओ0, शिक्षा विभाग, वैशाली, रमेश कुमार, सदस्य, बाल कल्याण समिति, वैशाली एवं संजीव कुमार, जिला समन्वयक, चाइल्डलाइन, वैशाली एवम जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक श्री प्रशांत भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान टीम ने सयुक्त रूप से “विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान” में बच्चों को आश्रय हेतु समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में संस्थान में रह रहे 4 बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, रहन सहन और लालन पालन के बारे में संस्थान के कर्मियों से तथा संधारित दस्तावेजों से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।समिति के आगमन के समय संस्थान में एक मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चा उपस्थित था, जबकि अन्य 3 बच्चे उस वक्त स्थानीय आंगनवाड़ी में पढ़ाई के उद्देश्य से गए थे। समिति ने रसोई, रहने के कमरों, खेल खिलौने, दवा के स्टॉक तथा शौचालय आदि का निरीक्षण किया।

सी0सी0टी0वी0 के संचालन एवं पुराने रिकॉर्डिंग भी चेक किए तथा आवश्यक निर्देश संस्थान के समन्वयक, ए0एन0एम0, गार्ड तथा आयाओं को दिये। समिति ने संस्थान के संचालन एवं संसाधनों को संतोषप्रद पाया।

Bihar news-हाजीपुर, 23 सितंबर 2023! श्री यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी , वैशाली के निदेशानुसार हाजीपुर स्थित जिला बाल संरक्षण इकाई, वैशाली द्वारा संचालित किया गया

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स