Bihar -News-भगवान भरोसे चल रहा सरकारी विद्यालय जितवारपुर कुम्हिरा सरायरंजन

रिर्पोट-राजेन्द्र कुमार
समस्तीपुर/राजकीय बुनियादी विद्यालय जितवारपुर कुम्हिरा सरायरंजन में भगवान भरोसे चल रहा है वैसे तो इस विद्यालय को अपग्रेड कर के+12 कर दिया गया लेकिन व्यवस्था के नाम पर न शिक्षक है न फर्नीचर न बैठने के लिए क्लास रूम महज सात कमरों के विद्यालय में चल रहा बारह कक्षा संचालन हो रहा है अभियान जीवन इस वजह से विद्यालय में स्थिति दिन प्रतिदिन खराब हो रहा हद तो तब हो गया इस विद्यालय में बच्चे गांजा सिगरेट का खुलेआम सेवन कर रहा है तो कभी बच्चे देसी कट्टे लेकर पहुंच जाता है तो कभी बच्चे शिक्षिका को माल तो कभी आइटम बोलता है तो कभी पन्नों पर अभ्रद कोमेंट लिखते हैं शिक्षक को बाबा कहके संबोधित करता है तो कभी क्लास रूम में पटक कर पिटता है
इन सब स्थितियों को देखते हुए समाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार एवं पंचायत के वर्तमान मुखिया द्वारा जनप्रतिनिधि एवं अभिवावकों का आज दिनांक 02/09/2023 शनिवार समय दस बजे आयोजित किया गया वहा विस्तार रूप चर्चा हुई एवं सर्वसम्मति से इन विषयों को विभागीय पदाधिकारी स्थानीय विधायक सांसद एवं शिक्षा मंत्री को लिखित आवेदन दिया जाएगा जिससे शिक्षक क्लास रूम एवं अन्य विद्यालय में कमी व्यवस्था का मांग किया जाएगा