Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News सामान्य प्रेक्षक श्री कैलाश वानखेड़े ने द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के मद्देनज़र सामान्य प्रेक्षक कैलाश वानखेड़े द्वारा आज विपिन हाई स्कूल, बेतिया में चल रहे द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया।Bihar News General Observer Shri Kailash Wankhede inspected the second phase of training program.

निरीक्षण के दौरान श्री वानखेड़े ने प्रशिक्षण सत्रों का अवलोकन किया तथा मतदान कर्मियों से प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रशिक्षकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान अधिकारी को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन, मॉक पोल, सीलिंग प्रक्रिया एवं अन्य तकनीकी पहलुओं की पूरी जानकारी दी जाए ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की त्रुटि न हो।

सामान्य प्रेक्षक ने प्रशिक्षण स्थल पर की गई व्यवस्थाओं जैसे बैठने की व्यवस्था, प्रकाश, पेयजल, उपकरणों की उपलब्धता एवं अनुशासन व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ है, अतः इसे गंभीरता एवं पूर्णता के साथ संपन्न किया जाना चाहिए।Bihar News General Observer Shri Kailash Wankhede inspected the second phase of training program.

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशिक्षण प्रभारी, मास्टर ट्रेनर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स