Breaking Newsबिहार

Bihar News-जनरल ऑब्जर्वर और डीएम ने की माइक्रो आब्जर्वर की ब्रीफिंग

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।
हाजीपुर 9 मई।
उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 मई को होने वाले मतदान को लेकर आज उजियारपुर के जनरल ऑब्जर्वर श्री कुलदीप शर्मा द्वारा वीसी के माध्यम से माइक्रो आब्जर्वर की ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के समय वैशाली के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा भी वीसी के माध्यम से कनेक्ट थे।

Bihar News-General Observer and DM briefed the micro observer
सभी माइक्रो आब्जर्वर समाहरणालय सभा कक्ष , हाजीपुर में मौजूद थे। प्रशिक्षण के क्रम में बताया गया कि चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शिता से कराने में माइक्रो आब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी को चुनाव से जुड़े उनके कार्यों एवं दायित्व के बारे में भलीभांति अवगत कराया गया। बताया गया कि बूथ पर होने वाली गतिविधियां नियमानुसार हो रही हैं या नहीं, यह माइक्रो आब्जर्वर को देखना है। माइक्रो आब्जर्वर मतदान केंद्र पर मतदान से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया को सूक्ष्मता से ऑब्जर्व करेंगे।
जनरल ऑब्जर्वर ने कुछ माइक्रो आब्जर्वर द्वारा ली गई ट्रेनिंग की जांच की और पाया कि उन्होंने सही ढंग से प्रशिक्षण पाया है।जिलाधिकारी ने माइक्रो ऑब्जर्वर से कहा कि वे पूरे मुस्तैदी के साथ अपना कर्तव्य निभाएं।Bihar News-General Observer and DM briefed the micro observer

मौके पर कार्मिक कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह एडीएम ( आपदा) श्री अरुण कुमार सिंह, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी श्री नीरज तथा श्रम अधीक्षक सह नोडल पदाधिकारी श्री शशि कुमार सक्सेना के साथ मास्टर ट्रेनर कैसर परवेज भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स