Bihar News: Geeta Jayanti celebrated with pomp by discussing Bhagwat
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली: जिला के लालगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ मंदिर परिसर में गीता जयंती पर विद्वानों ने भागवत गीता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय धर्म संघ मंदिर के परिसर में आचार्य रामाशंकर शास्त्री जी के नेतृत्व में गीता ज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें की पंडित रमाशंकर शास्त्री जी ने प्रवचन करते हुए कहा कि भागवत चर्चा में व्यक्ति को अद्भुत आनंद की अनुभूति होती है।
इस दौरान प्रवचन में आए कथावाचक पंडित कुशेश्वर चौधरी ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान का प्रादुर्भाव भक्ति को प्रसिद्ध करने के लिए ही हुआ है। केवल ज्ञान और कर्मयोग से ही परिपूर्णता नहीं आ सकती, भक्ति के बिना इन दोनों की सार्थकता नहीं होती। सीधे शब्दों में कहें तो भक्ति से अलंकृत ज्ञान ही शोभायमान होता है। भक्ति का आश्रय करने वालों को भगवान जीवनपथ में यहां-वहां गिरने-पडऩे से बचाते हैं। वही मौके पर सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ रुद्राभिषेक के बाद प्रारंभ हुआ। जहां की दूर दूर से आए वक्ताओं के द्वारा श्रीमद्भागवत गीता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
इस दौरान अखिल धर्मसंघ मंदिर परिसर में लक्ष्मण प्रसाद , रामलौलिन सिंह पतंजलि योगपीठ हरिद्वार , कपिल देव सिंह , बलराम बाबू सहित समस्त स्थानीय लोगों की उपस्थिति दर्ज रही।