Breaking Newsउतरप्रदेश

Bihar News: यज्ञ के लिए गांगा जल लेने आये दस युवकों की टोली मे चार स्नान के दरम्यान डुबे।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर के चेचर घाट पर तेलिया हरपुर गांव से गंगा जल लेने आये दस युवको की टोली मे स्नान के क्रम मे चार युवक नदी के तेज धार मे बह ग्ए।चारो की चीख पुकार सुन घाट किनारे खड़े एक युवक ने बहादुरी दिखाई।उसने अपनी जान जोखिम मे डाल किसी तरह दो युवक को निकाल लिया लेकिन उसके इस इस प्रयास के बीच ही दो युवक नदी के गहरे पानी मे बैठ ग्ए।घटना मंगलवार सुबह की है।घटना के बाद घाट पर अफरातफरी और चीखपुकार मच गई।इसी बीच स्थानीय लोगों द्बारा घटना की सूचना बिदुपुर पुलिस को दी गई।सूचना पर पुलिस ने घाट पर पहुंच कर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जिसके बाद स्थानीय गोताखोर और और एसडीआरएफ की टीम ने तीन घंटे के प्रयास के बाद डुबे दोनो युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने हाजीपुर अस्पताल भेज दिया।थानाध्यक्ष धन्जय पांडे ने बताया कि गंगा नदी चेचर घाट से जल लेने आये दो युक की मौत हो गई है।सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम के द्बारा शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स