Breaking Newsबिहार

Bihar News-उच्च माध्यमिक विद्यालय अंधरबाड़ा मे धाधली

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत अंधरबाड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय मे एडमीशन मे अनियमितता का आरोप।मिली जानकारी के अनुसार बरांटी गांव के वार्ड संख्या 04 निवासी सुजीत कुमार अपने पुत्री रागनी कुमारी को अंधरबाड़ा हाईस्कूल मे नौवी कच्छा मे एडमीशन के लिए गया था।

Bihar News- Fraud in Higher Secondary School Andharbada

हालाकि रागनी कुमारी की एडमीशन तो हो गया।परन्तु हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक विन्देश्वर कुमार ने एडमीशन फी 550रूपये लिये।उनसे रागनी के पिता सुजीत कुमार ने प्रधानाध्यापक से पुछा कि सर आप एडमीशन फी का रसीद चाहिए ।तो उन्होंने कहे कि एडमीशन फी का रसीद नही दिया जाता है।रागनी कुमारी के पिता सुजीत कुमार ने पुछा कि सर बिहार बोर्ड द्वारा कितना एडमीशन चार्ज रखा गया है।उन्होंने कहे कि 550रूपये पांच सौ पचास रूपये।रागनी कुमारी ने 550रूपये फी जमा कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार जितने भी अभिभावक अपने बच्चे को एडमीशन कराया है सभी से 550रूपये वसूला गया।

Bihar News- Fraud in Higher Secondary School Andharbada

सूत्रों से खबर मिला है कि उच्च माध्यमिक विधालय अंधरबाड़ा मे एडमिशन मे ज्यादा पैसा वसूला जाता है।शिक्षा विभाग ने जो एडमीशन चार्ज रखा है उससे ज्यादा एडमीशन चार्ज वसुला जा रहा है

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स