Bihar News-उच्च माध्यमिक विद्यालय अंधरबाड़ा मे धाधली

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत अंधरबाड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय मे एडमीशन मे अनियमितता का आरोप।मिली जानकारी के अनुसार बरांटी गांव के वार्ड संख्या 04 निवासी सुजीत कुमार अपने पुत्री रागनी कुमारी को अंधरबाड़ा हाईस्कूल मे नौवी कच्छा मे एडमीशन के लिए गया था।
हालाकि रागनी कुमारी की एडमीशन तो हो गया।परन्तु हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक विन्देश्वर कुमार ने एडमीशन फी 550रूपये लिये।उनसे रागनी के पिता सुजीत कुमार ने प्रधानाध्यापक से पुछा कि सर आप एडमीशन फी का रसीद चाहिए ।तो उन्होंने कहे कि एडमीशन फी का रसीद नही दिया जाता है।रागनी कुमारी के पिता सुजीत कुमार ने पुछा कि सर बिहार बोर्ड द्वारा कितना एडमीशन चार्ज रखा गया है।उन्होंने कहे कि 550रूपये पांच सौ पचास रूपये।रागनी कुमारी ने 550रूपये फी जमा कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार जितने भी अभिभावक अपने बच्चे को एडमीशन कराया है सभी से 550रूपये वसूला गया।
सूत्रों से खबर मिला है कि उच्च माध्यमिक विधालय अंधरबाड़ा मे एडमिशन मे ज्यादा पैसा वसूला जाता है।शिक्षा विभाग ने जो एडमीशन चार्ज रखा है उससे ज्यादा एडमीशन चार्ज वसुला जा रहा है