Bihar News बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योजनाओं से अपने क्षेत्र के लोगों को अवगत कराया

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बेतिया विधानसभा क्षेत्र के अहवर शेख, पासवान चौक पर लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में चलाई जा रही लोककल्याणकारी योजनाओं से गांव और गरीब की सूरत बदली है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से करोड़ो महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। मोदी सरकार में महिलाओं, युवाओं किसानों, मजदूरी करने वालों सबको उचित सम्मान मिला है। रेणु देवी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पत्रक घर घर वितरित कर लोगो को जागरूक कर रहे है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दीपु कुशवाहा ने की। मौके पर दीपेंद्र सर्राफ , रामेश्वर कुशवाहा, लक्ष्मण प्रसाद , बलराम पटेल ,रामेश्वर पासवान , रमेश प्रसाद , शम्भु शाह , रामदेव प्रसाद , रामेश्वर राम , संदीप श्रीवास्तव उपस्थित रहे।