संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बाल्मीकि की तपोभूमि पश्चिम चंपारण के बाल्मीकि नगर में इतिहास में पहली बार कैबिनेट की बैठक हुई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक में भाग लेने हेतु एसएसबी 21 वीं बटालियन के हेड क्वार्टर में हेलीकॉप्टर से लैंड किए और वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं से मिले उसके बाद वे वाहन से बाल्मीकि नगर स्थित कैबिनेट की बैठक का स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने 120 करोड़ की लागत से बनने वाली कन्वेंशन हॉल का शिलान्यास भी किया।

उसके बाद उन्होंने पर्यटकों कैलाश का बाजार पूछने के नवका बिहार के लिए नवीकरण किए गए पुरानी त्रिवेणी नहर में नौका बिहार का लुफ्त उठाया उनके साथ कई वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे नवका बिहार का आनंद लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में भाग लिया जहां सभी काबीना मंत्रियों के अलावा तमाम बड़े आला अधिकारी मौजूद रहे।
