Bihar news प्रॉपर्टी डीलिंग के विवाद में गोलीबारी ,पांच घायल

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
मनुआपुल थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलिंग कि विवाद को लेकर कोई गोलीबारी में 5 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए सभी घायलों की चिकित्सा जीएमसीएच बेतिया में की जा रही है सूत्रों के अनुसार बताया जाता है सभी घायल किसी प्रॉपर्टी डीलर के तरफ से जमीन पर कब्जा करने गए थे सूत्रों के अनुसार मनुआपुल थाना से महज 500 गज की दूरी पर बसंत टोला ग्राम के पास सुरेश कुशवाहा नामक व्यक्ति द्वारा पक्का शरद वाली का निर्माण कराया जा रहा था।
निर्माण कार्य को रोकने हेतु कुछ लोग वहां पहुंचे और फिर शुरू हुई झड़प उसके बाद चारदीवारी निर्माण करा रहे पक्ष द्वारा की गई गोलीबारी में कुणाल यादव मनीष कुमार फजल अहमद उर्फ डंपी राहुल सिंह एवं नंद लाल यादव बुरी तरह घायल हो गया सभी घायलों की इलाज जीएमसीएच बेतिया में की जा रही है जो खतरे से बाहर बताए गए हैं घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है लेकिन भारी तनाव के बीच स्थिति नियंत्रण में बताई गई है बात चाहे जो भी हो यह मामला गंभीर जांच का विषय है कि इस मामले में कौन-कौन से लोग शामिल हैं