Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News कपड़ा व्यवसायी से 2,50,000 रूपया लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधी हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नौतन थाना व जगदीशपुर ओपी पुलिस ने कपड़ा व्यवसायी से 2,50,000 लूट की घटना में शामिल 5 अपराधियों को हरदिया कोठी के पास दूसरी लूट की योजना बनाते हुए चार देशी कट्टा, छः कारतूस, पांच मोबाइल और एक मोटरसाइकिल के साथ सफलतापूर्वक कार्यवाही को अंजाम देते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस की कार्यवाही से 5 अपराधी मौके से फरार हो गए हैं।Bihar News कपड़ा व्यवसायी से 2,50,000 रूपया लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधी हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार

उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि बेतिया अरेराज मुख्य मार्ग पर जगदीशपुर ओ0पी0 क्षेत्र में एक कपड़ा व्यवसायी के स्टाफ द्वारा अरेराज से तगादा का रूपया वसूल कर आते समय 06 मई की संध्या करीब 07ः30 बजें अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार के बल पर 2,50000/- (दो लाख पच्चास हजार रूपया) लुट लिया गया था। जिस संबंध में नौतन (जगदीशपुर ओ0पी0) थाना काण्ड संख्या-166/ 2023, दिनांक-07.05.2023 धारा-394 भा0द0वि0 में अज्ञात अपराधकर्मी के विरूद्ध दर्ज किया गया था।Bihar News कपड़ा व्यवसायी से 2,50,000 रूपया लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधी हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार

अपराध की घटना पर नियंत्रण रखने एवं काण्ड का सफल उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के द्वारा माहताब आलम, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर बेतिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने वाले अपराधकर्मी जो पुनः जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया कोठी के पास दूसरी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। 18 मई को योजना बनाते समय ही आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ पुलिस बल के द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिस संबंध में नौतन (जगदीशपुर ओ0पी0) थाना काण्ड संख्या-196/2023, दिनांक- 18.05.2023, धारा-399/402/414 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 आम्र्स एक्ट के तहत् गिरफ्तार पाॅंच अपराधकर्मी तथा फरार पाॅंच अपराधकर्मी कुल दस अपराधकर्मी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है।Bihar News कपड़ा व्यवसायी से 2,50,000 रूपया लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधी हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जगदीशपुर ओपी के जगदीशपुर वृति टोला के भरत साह का 27 वर्षीय पुत्र बिटू कुमार, बैरिया थाना के हाट सरैया संत घाट के लालबाबू यादव के 25 वर्षीय पुत्र नंदलाल कुमार और लौकरिया गांव के महादेव राव के 24 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार, मनुआपुल ओपी के भरवा टोला गुरवलिया गांव के नकछेद साह का 30 वर्षीय पुत्र बृजेश कुमार उर्फ विकास कुमार एवं नगर थाना के राज देवड़ी किल्ला मोहल्ला, वार्ड नंबर 15 के स्व. सत्यदेव साह के 34 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है।

गिरफ्तार अपराधकर्मी शातिर कुख्यात लुटेरे है जो कई लुट के काण्डों में जेल जा चुके है और जेल से निकलने के बाद कपड़ा व्यवसायी के स्टाफ को इस गिरोह के द्वारा लूटा गया था। वहीं दूसरे लूट/डकैती की घटना को अंजाम देने जा रहे थे जिन्हे गिरफ्तार किया गया है। अन्य पांच फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है। बिटू कुमार के ऊपर बेतिया व मोतिहारी जिलान्तर्गत कुल 10 मामले दर्ज हैं। नंदलाल कुमार के ऊपर बेतिया जिला में कुल 4 मामलें दर्ज हैं। बृजेश कुमार उर्फ विकास के ऊपर बेतिया व मुजफ्फरपुर में कुल 5 मामले दर्ज हैं। वहीं नितेश कुमार के ऊपर बेतिया में एक मामला दर्ज हैं। गिरफ्तार सभी शातिर लूटेरे हैं जिनका लूट की घटना को अंजाम देना आम बात हो गया था।Bihar News कपड़ा व्यवसायी से 2,50,000 रूपया लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधी हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार

पुलिस टीम में पुलिस निरीक्षक उग्रनाथ झा, नौतन थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक खालिद अख्तर, जगदीशपुर ओपी प्रभारी राजू मिश्रा, बैरिया थानाध्यक्ष प्रणय कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी धनंजय कुमार, तकनीकी शाखा के अवर निरीक्षक निर्भय कुमार, जगदीशपुर ओपी के अवर निरीक्षक रविकांत कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक रवि कुमार, सहायक अवर निरीक्षक चंद्रशेखर प्रसाद के साथ तकनीकी शाखा के सिपाही व जगदीशपुर ओपी के रिजर्व गार्ड शामिल रहें ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स