संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
वीटीआर क्षेत्र क्षेत्र अंतर्गत चंपापुर गोनौली निवासी मत्स्य पालक नंदकिशोर सहनी ने वनप्रमण्डल 2 के रेंजर राजकुमार पासवान से गुहार लगाई है।

दरअसल मत्स्य कारोबारी सहनी के चंपापुर स्थित पोखर में मगरमच्छों ने डेरा जमा लिया है।जो तालाब के मछलियों को खाकर भारी नुकसान पहुंचा रहा है।श्री सहनी ने बताया कि धोबहा से सटे त्रिहुत नहर के समीप पोखर में नहर से होते हुए 4 से 5 की संख्या में मगरमच्छ आ घुसा है जो पोखर में पाले जा रहे मछलियों को खा रहा है।रेंजर से हमने अनुरोध किया है कि अपने कर्मियों से पोखर में डेरा जमाए हुए मगरमच्छों का रेस्क्यू करे,ताकि मछली के कारोबार में घाटा नहीं उठाना पड़े।

बतादें की नहर के किनारे पोखर में ये मगरमच्छ रेंगते हुए पहुंच जा रहे है।जो बड़े बड़े मछलियों का शिकार कर रहे हैं।जिससे कारोबारी को धंधे में घाटा उठाना पड़ रहा है।