Bihar News: Fire broke out due to unknown reasons, scorched cow's calf, found under control
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/राजापाकर: थाना के बरांटी ओपी अंतर्गत बरांटी गांव के वार्ड नंबर-(8) निवासी विलास सिह के घर के बगल मे करकट का बना हूआ सेड मे आज लगभग तीन बजे शाम मे अचानक आग लग गई।

करकट के सेड मे बंधा हूआ बाछी बुरी तरह झुलस गई।लोग आनन फानन मे बरांटी ओपी को सुचित किया गया।फिर तत्काल बिहार राज्य अग्नि शमन सेवा को फोन कर बुलाया गया।तब जाकर आग पर काबू पाया गया।सूत्रों के अनुसार पता चला कि आग कैसे लगा किसी को पता नही।बगल वाले सेड मे बिस्कुट का कारखाना था लेकिन संयोग बस उस मे आग नही लगा है।बाल बाल बच गया।
आग मे जलने वाले समान जैसे मवेशी का चारा और करकट के अंदर मे जो रखा हूआ सामान थोरा बहुत नूकसान हूआ है।नूकसान मे गाय का बच्चा झुलस गया है उसका इलाज जारी है।लेकिन जहाँ तक मुझे जानकारी हूआ है और मै घटनास्थल पर जाकर खूद देखा हूं।किसी तरह का कोई अप्रिय घटनाऐं नही हूआ है।बरांटी ओपी के एएसआई रामनाथ साह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद थे।