Bihar news आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चार शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चार शिक्षकों पर पठखौली ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बताया जा रहा है कि बगहा दो प्रखंड के कुछ शिक्षकों ने बाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र के राजद प्रत्याशी दीपक यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। इसकी शिकायत अधिकारियों तक पहुंची।तब आनन-फनन में सभी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।
इस संबंध में डीपीओ योगेश कुमार ने बगहा दो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर आदेश दिया कि तत्काल सभी शिक्षकों पर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इसकी सूचना सूचना वरीय पदाधिकारियों को भी उपलब्ध कराई जाय। विभाग के द्वारा चिन्हित शिक्षको में बगहा दो प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैकवलिया बाजार के शिक्षक संजय कुमार, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा धिरौली के शिक्षक भोलानाथ यादव, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रौली के शिक्षक राम विनोद पासवान एवं राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांसगांव के शिक्षक सुनील कुमार यादव शामिल हैं। जिनके द्वारा वाल्मीकिनगर के राजद प्रत्याशी के साथ तस्वीर खिंचवाई गई थी। यह तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई थी।
बगहा दो के अतिरिक्त बीईओ विजय कुमार यादव ने चारों शिक्षकों पर पठखौली थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अनीष कुमार ने बताया कि बीईओ के आवेदन पर चारों शिक्षकों पर आचार संहिता के उल्लघंन की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।