Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ी
इटावा आई टी आई के समीप स्कूल बस और ट्रेक्टर में भिड़ंत, स्कूल बस में बैठे स्टाफ के बीच मची अफरा तफरी और चीख पुकार
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया : इटावा आई टी आई के समीप 28पी ए सी गेट नम्बर दो के पास करहल में स्तिथ जे एस विद्यालय की स्टाफ बस और ट्रेक्टर के बीच भिड़ंत हो गयी जिस भिड़ंत में स्कूल बस में बैठे स्टाफ के बीच अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई।
स्टाफ बस में तकरीबन 10 स्टाफ था जिसमें से ज्यादातर स्टाफ को चोटें आई तथा जिसमे 2 महिला और एक पुरुष स्टाफ को अत्यंत गंभीर चोटें भी आई है, वहा स्थित लोगो ने बताया कि ट्रेक्टर वाले ने शराब पी रखी थी जिस कारण से वह स्टाफ बस को सही से नही देख पाया और भिड़ंत हो गयी वहाँ मौजूद लोगों ने तत्काल 100 औऱ 108 नंबर पे कॉल कर के
पुलिस को खबर की तथा एम्बुलेंस को बुलाया गया। एम्बुलेंस के आने पर स्टाफ को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस के मौके पर पहुचने पर ट्रैक्टर ड्राइवर ओर ट्रेक्टर को जप्त कर लिया गया ।