Breaking Newsबिहार

Bihar News: 10वी एवं12वी कक्षा के छात्र छात्राओं को दी गई विदाई।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।चेहराकलां प्रखंड के शाहपुर खुर्द मे स्थापित अब्दुल क्यूम अंसारी उर्दू लाईब्रेरी शाहपुर खुर्द के द्बारा चलाए जा रहे नि:शुल्क उर्दू एवं हिदी भाषा की पढाई करने वाले छात्र एवं छात्राओं को विदाई दी गई।बताते चले कि उक्त लाइब्रेरी द्बारा विगत20वर्षो से लाइब्रेरी के संस्थापक मरहूम सुफी मोहम्मद नौशेरवाँ आदिल के पुत्र एजाज आदिल एवं इम्तियाज आदिल एवं बहु शबाना फिरदौस इस कार्य को अपना धर्म समकझ कर बच्चों को शिक्षा देते है।ताकि समाज के बच्चे उर्दू एवं हिदी भाषा की जानकारी प्राप्त कर जीवन के साथ समाज का नाम रौशन कर सके।प्रवीण ने कहा की जिस तरह स्वच्छ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण की आवश्यकता होती है उसी तरह एक मनुष्य को सही जीवन बिताने के लिए सही शिक्षा की आवश्यकता होती है।इसलिए कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन पशु के समान है।इस मौके पर फरजाना खातून हेना प्रवीण,शम्मा प्रवीण,ताजवीन खातुन,सानिया मिजी,गजाला प्रवीण,मतंशा खातून आदि उपस्थित थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स