Bihar News-पटोरी थाना क्षेत्र के सैदपुर बलथारा गांव से एक महिला की लापाता होने पर परिजन हुए हताश

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
समस्तीपुर /पटोरी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन से 43 वर्षिय एक महिला की लापता होने की मामला प्रकाश में आया है । जिसकी पहचान शिउरा पंचायत के वार्ड संख्या 01 के सैदपुर बलथारा निवासी श्याम राय की 43 वर्षीय पत्नी शर्मिला देवी जो मानसिक रुप से कमजोर बताई जा रही है ।
जो बीते बुधवार को उक्त महिला अपनी लड़की शिवानी कुमारी के संध दवा लाने मोहिउद्दीन नगर के मदूदाबाद जाने के नाम पर,
पास के नंदनी लगुनियां रेलवे स्टेशन पहुंचने पर बरौनी की ओर जाने वाली ट्रेन पर सवार होते ही लड़की को दवा लेकर जल्द लौटने की बात कही ।
समय घर वापसी न होने के उपरांत उक्त महिला को लेकर परिजनों ने खोज बीन करना प्रारम्भ कर दि , न मिलने से हताश परिजनों ने
इस मामले को लेकर स्थानीय थाना पटोरी में आवेदन के द्वारा उक्त महिला की वारामदगी को लेकर पुलिस से गुहार लगाई है ।
वहीं परिजनों द्वारा पहचान के लिए उक्त महिला की फोटो एवं संपर्क नम्बर जारी की है।
इसी दौरान उक्त महिला को लेकर लड़की समेत परिजनों ने मिडिया के समक्ष जानकारी साझा कि ।