Bihar News-अखिल भारतीय किसान महासभा हाजीपुर प्रखंड कमेटी की विस्तारित बैठक

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर। सदर प्रखंड के बहुआरा सामुदायिक भवन परिसर में प्रखंड अध्यक्ष राम यतन राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक में किसानोंकी छोटी-छोटी बैठकआयोजित कर किसान महासभा का सदस्य बनाने, 28 सितंबर को हाजीपुर गांधी आश्रम में आयोजित किसान महासभा के जिला सम्मेलन, जिसके उद्घाटन कर्ता भाकपा माले विधायक महानंद सिंह, पर्यवेक्षक राजेंद्र पटेल, और राज्य उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव मौजूद रहेंगे को सफल करने पर विस्तार से बातें हुई।
बैठक में राज्य उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला सचिव सरपंच गोपाल पासवान, हरिनारायण सिंह, शिवनाथ राय, जवाहर राय, लालाप्रसाद सिंह, रामनाथ सिंह, अवकाश प्राप्त सैनिक देवेंद्र प्रसाद सिंह, अरुण पासवान, सहित अन्य किसान नेता शामिल थे, नेताओं ने कहा कि मोदी की सरकार ने कृषि लागत सामग्रियों के कीमत को आसमान पर पहुंचा दिया है, जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसा के आधार पर निर्धारित कर किसानों के फसल खरीद की गारंटी नहीं कर रही है, किसानो की कर्ज माफी, बटाईदार किसानों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें पहचान पत्र देकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, कृषि कार्य हेतु ऋण सहित तमाम सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है, जबकि 70% खेती बटाईदार ही करते हैं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से लाभार्थियों की संख्या घटाने के लिए आवेदक के नाम पर अद्यतन मालगुजारी रसीद खोजा जा रहा है, जबकि जमीन का रसीद किसानों के मर चुके पूर्वजों के नाम पर है, सिंचाई हेतु निजी नलकूपों में बिजली कनेक्शन देकर मुफ्त बिजली देने का मामला हो या कॉर्पोरेट द्वारा उत्पादित कृषि लागत सामग्रियों के मूल्यनियंत्रण का मामला हो सरकार मौन साधे हुए हैं, मोदी की सरकार ने अब तो किसानों की आत्महत्याओं का रिकॉर्ड रखना भी छोड़ दिया है, इस राज्य में किसानों की आत्महत्याएं काफी बढ़ गई है, भारत सरकार सचेतन रूप से किसानों को हतोत्साहित कर कृषि कार्य से हटाना चाहती है ताकि आसानी से कृषि योग्य जमीन कॉर्पोरेट घरानों को दिया जा सके, यह सरकार संविधान और लोकतंत्र को समाप्त कर, जातीय और संप्रदायिक नफरत फैला कर किसानोकी एकता को तोड़ने, और संघर्ष करने के अधिकार को भी समाप्त करना चाहती है, इसलिए आज मजबूत संगठन और संघर्ष की जरूरत है, इसको चुनौती में लेते हुए किसान नेताओं ने आगे बढ़ने का संकल्प लिया,