Breaking Newsबिहार

Bihar News-म्यूटेशन और परिमार्जन के लंबित मामलों को मिशन मोड में निष्पादित करें 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा ने आज सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व मामलों की गहन समीक्षा बैठक की।समीक्षा बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर सचिव श्री दीपक कुमार सिंह भी मौजूद थे।Bihar News-Execute pending cases of mutation and correction in mission mode

मुख्य सचिव ने कहा कि चार महीने से प्रत्येक मंगलवार को जिला पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिव्यू मीटिंग हो रहा है।उन्होंने निदेश दिया कि राजस्व के मामलों खासकर म्यूटेशन और परिमार्जन के लंबित मामलों को मिशन मोड में निष्पादित कराएं।
आवश्यकतानुसार इसके लिए विशेष कैंप भी लगाएं।उन्होंने जिला पदाधिकारियों को निदेश दिया कि ऐसे अंचलाधिकारी, जिनका कार्य प्रदर्शन लगातार असंतोषजनक है, उन पर दंडात्मक कार्रवाई के लिए अनुशंसा भेजें । नन- परफॉर्मेंस वाले हल्का कर्मचारियों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।समीक्षा के क्रम में पाया गया कि राजस्व मामलों में जिला की ओवर ऑल रैंकिंग में वैशाली जिले का स्थान पांचवें पायदान पर है।अपर मुख्य सचिव, राजस्व ने बताया कि विभाग द्वारा प्रत्येक महीने की 5वीं तारीख को पिछले महीने का रैंकिंग तय किया जाता है। अभी का रैंकिंग नवंबर माह का है। दिसंबर माह का रैंकिंग 5 जनवरी को जारी होगा।वैशाली जिला में ऑनलाइन म्यूटेशन के 81.71% मामलों को डिस्पोजल किया गया। वर्ष 2024-25 में 69,422 मामले थे ,जिनमें 56,725 मामलों को निष्पादित किया गया।परिमार्जन के 53.05% मामलों को निष्पादित किया गया है ।परिमार्जन के कुल 64,102 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से अभी 34,005 आवेदनों का निष्पादन हुआ है।मुख्य सचिव ने कहा कि बिना जरूरी आधार के परिमार्जन के आवेदन को अंचलाधिकारी रिवर्ट ना करें। उन्होंने अपर समाहर्ता को निदेश दिया कि इसके लिए कर्मचारियों तथा अंचलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करें।ई-मापी की समीक्षा में पाया गया कि वैशाली जिला में 75.39% मामलों का निष्पादन हो चुका है।उन्होंने निदेश दिया की जमाबंदी धारकों से लगान अवश्य लिया जाए। म्यूटेशन से संबंधित कोर्ट सप्ताह में चार दिन अवश्य किया जाएBihar News-Execute pending cases of mutation and correction in mission mode

मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक के बाद प्रभारी पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंहने सभी डीसीएलआर और अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की और मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में त्वरित कार्रवाई करने को कहा ।समीक्षा बैठक में सभी डीसीएलआर, सभी अंचलाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स