Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News 29.87 लाख की लागत से नव निर्मित सड़क का जल जमाव मुक्त होना अभियंता करें सुनिश्चित:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

नगर के सागर पोखरा से कम्युनिस्ट पार्टी चौक होते हुए मोहन चौधरी के घर तक कुल 29.87 लाख की लागत वाली दो योजनाओं से के तहत जर्जर सड़क के जारी कालीकरण का महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर आयुक्त शंभू कुमार के साथ बुधवार को निरीक्षण किया। जहां मौजूद साइट इंचार्ज अभियंता सुजय सुमन को निर्देशित किया कि नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित इस योजना का को पूरा करने में इस सड़क पर जल जमाव नहीं होना सुनिश्चित किया जाय।

Bihar News Engineers should ensure that the newly constructed road at a cost of Rs 29.87 lakh is free from water logging: Garimaइस योजना को पूरी गुणवत्ता के साथ इस प्रकार तैयार कराया जाए कि आगे इस सड़क पर जलजमाव की समस्या नहीं बने। ताकि सड़क का कालीकरण का कार्य खराब ना हो। उल्लेखनीय है कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 18 की पार्षद सविता देवी द्वारा दी गई।

Bihar News Engineers should ensure that the newly constructed road at a cost of Rs 29.87 lakh is free from water logging: Garima इस योजना पर बोर्ड की बैठक में आधे से अधिक पार्षदगण के द्वारा इस सड़क पर कालीकरण कराने की लिखित अनुशंसा की गई थी। बाद में इसको बोर्ड की बैठक में पारित भी कर देने के बाद इस योजना को स्वीकृति मिली है। मौके पर पार्षद प्रतिनिधि विनय बागी, स्थानीय जनता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स