Breaking Newsबिहार

Bihar News-बाबा हरिहरनाथ की भूमि पर चप्पे चप्पे पर अतिक्रमणकारियों का साम्राज्य

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

सारण/सोनपुर ।

सड़क मार्ग के अतिक्रमण के वजह से लोगो को आवागमन में होती आये दिन कठिनाई

सोनपुर । बाबा हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य द्वार से 400 गज की दूरी तक सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण इतना कर लिया गया है कि मंदिर आने वाले भक्तों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । यहां के अतिक्रमण कर्ता कोई बाहरी हीं बल्कि स्थानीय फूल ,माला तथा प्रसाद बेचने वाले माली तथा जगह-जगह रास्ते पर चौकी बिछाकर चंदन घसकर लगाने वाले ब्राह्मण है ।Bihar News-Empire of encroachers at every nook and corner on the land of Baba Hariharnath.

मंदिर के पास प्रशासनिक शिथिलता के कारण जितना अतिक्रमण सड़क पर है शायद सारण जिला में कहीं नहीं होगा । मंदिर न्यास समिति की ओर से इस अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार प्रशासनिक बैठक में आवाज उठाया गया लेकिन अनुमंडल,नगर तथा आंचल की ओर से कोई पहल नहीं किया गया । मंदिर के बाहर सड़क के दोनों किनारे करीब 400 गज की दूरी में सड़क पर जिस प्रकार अतिक्रमण किया गया है अगर समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो मंदिर के पास बहुत बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकता है क्योंकि अतिक्रमण के कारण चार चक्के की गाड़ी निकालने के लिए गाड़ी को बैलगाड़ी से भी धीमाचल कर किसी प्रकार निकला जाता है जबकि सड़क की चौड़ाई दोनों तरफ से चार चक्के की गाड़ी के आने-जाने का रास्ता बना है। मंदिर के सटे हरिहरनाथ ओपी है लेकिन इसका कोई प्रभाव अतिक्रमणकर्ताओं पर नहीं पड़ता है । अतिक्रमणकर्ताओं इतनी मनोमल बढ़ा हुआ है कि जबरन सड़क मार्ग पर दुकान खोलकर सामान बेच रहा है ।

Bihar News-Empire of encroachers at every nook and corner on the land of Baba Hariharnath.

प्रशासन भी देखकर उस समस्याओं को देखते रहते है । अतिक्रमण का समस्या नगर पंचायत ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खूब है । लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण लोग परेशान है

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स