Breaking Newsबिहार

Bihar News-चुनाव प्रचार हुआ खत्म,आखिरी दिन उम्मीदवारों ने दिखाया दमखम

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/जंदाहा हाजीपुर(वैशाली)जिले के जन्दाहा,गोरौल,पातेपुर में नगर पंचायत चुनाव 2022 का प्रचार खत्म शाम को खत्म हो गया।कान फाड़ू लाउडस्पीकर की गूंजते आवाज से हर चौक,हर चौराहा,हर गली,हर मोहल्ला अब शांत हो गया।दिन भर प्रचार गाड़ियों से जिंदाबाद,जिंदाबाद के नारे,सबसे लोकप्रिय,शिक्षित,सुयोग्य,कर्मठ उम्मीदवार को वोट देने की अपील से लोगों के कान पक गये थे।यहां के बाजारों में दुकानदारों को चुनावी प्रचार के गूंज रहे गानों से कान सुन्न हो गये थे।Bihar News-चुनाव प्रचार हुआ खत्म,आखिरी दिन उम्मीदवारों ने दिखाया दमखम

दुकानदारों ने शाम पांच बजे के बाद प्रचार का शोर थमते ही बहुत सुकून महसूस किया।वहीं प्रचार गाड़ियों से लाउडस्पीकर उतरने शुरू हो गए।नगर पंचायत जन्दाहा में प्रचार के आखिरी दिन कई उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ पैदल जुलूस,मोटरसाईकिल जुलूस निकाल अपना दमखम दिखाया।इस दौरान नगर पंचायत जन्दाहा से मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार डौली कुमारी के समर्थकों ने जबरदस्त मोटरसाईकिल जुलूस निकालकर पूरे नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया।समर्थकों ने डौली कुमारी को कबूतर छाप पर वोट देने की अपील मतदाताओं से की।वहीं वार्ड नंबर 13 में वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवार मोहम्मद नूर आलम ने अपने समर्थकों के साथ वार्ड नंबर 13 के चकदीवान गांव के एक एक मतदाता के घर घर जाकर अपने चुनाव चिन्ह वायुयान छाप पर वोट देने की अपील की।जबकि इसी वार्ड से मोहम्मद असलम ने अपने समर्थकों के साथ अपने चुनाव चिन्ह कलम और दवात छाप पर वोटरों से वोट देने की अपील की।वहीं इसी वार्ड से वार्ड पार्षद पद की अकेली महिला उम्मीदवार तमन्ना खातून ने भी अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते हुए पूरे वार्ड का दौरा किया और एक एक घर पर जाकर वोटरों से अपने चुनाव चिन्ह टेम्पो छाप पर वोट देने की अपील की।वहीं वार्ड नंबर 4 के हर दिल अजीज उम्मीदवार मोहम्मद जमाल ने भी अपने समर्थकों के साथ पूरे वार्ड के एक एक घर पर दस्तक देकर मतदाताओं से 28 दिसंबर को होने वाले चुनाव के दिन अपने चुनाव चिन्ह काठगाड़ी छाप पर बटन दबाकर वोट देने की अपील की।वहीं इसी वार्ड से मोहम्मद आफताब आलम ने चुनाव चिन्ह मोमबत्तियां छाप,अरविंद राउत ने चुनाव चिन्ह ढोलक छाप,अरूण कुमार ने चुनाव चिन्ह टेम्पो छाप पर वोट देने के लिए घर-घर जाकर वोटरों से अपील की।Bihar News-चुनाव प्रचार हुआ खत्म,आखिरी दिन उम्मीदवारों ने दिखाया दमखम

नगर पंचायत जन्दाहा में मुख्य पार्षद के पद पर 12 उम्मीदवार,उप मुख्य पार्षद पद पर 7 उम्मीदवार मैदान में उतरकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है।जबकि यहां के 14 वार्ड में भी एक से बढ़कर एक उम्मीदवार मैदान में उतरकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है।वहीं नगर पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर प्रखंड कार्यालय जन्दाहा से मतदान केंद्र पर सभी सामान के साथ मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया गया।चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है।जिसकी सारी तैयारी पूरी हो गई है।अब 28 दिसंबर को नगर पंचायत जन्दाहा,गोरौल और पातेपुर में चुनाव होना है।जहां मतदाताओं के द्वारा पहली बार मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद का मतदान होगा।

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स