Breaking Newsबिहार
Bihar News-ई विकाश सिंह ने कैदियों के लिए मंडल कारा में लगाया वाटर कूलर व वाटर प्यूरीफाय

संवाददाता राजेंद्र कुमार
गोपालगंज ।
गोपालगंज।जिले के मांझागढ़ प्रखंड के जिला पार्षद सदस्य 24 के प्रतिनिधि व निदेशक आर एम पब्लिक स्कूल विशंभरापुर सह सचिव रोटरी क्लब के सौजन्य से कैदियों को स्वच्छ एवं ठंडा पीने योग्य पानी के लिए मंडल कारा चनावे में वाटर कुलर एवं वाटर प्यूरीफायर लगाया गया।
विदित हो कि मांझा प्रखंड के क्षेत्र संख्या 24 के जिला पार्षद सदस्य प्रतिनिधि व आर एम पब्लिक स्कूल विशंभरापुर के निदेशक ई विकास सिंह ने अपने नीजी मद से रविवार को मंडल कारा चनावे में बंद कैदियों के लिए वाटर कुलर के साथ वाटर प्यूरीफायर लगाया। ताकि इस गर्मी के मौसम में मंडल कारा में बंद कैदियों को स्वच्छ एवं ठंडा पीने योग्य पानी मिल सकें।
मौके पर मुखिया मंटू सिंह, प्रमुख वाजिद अली डाक्टर मयंकेश्वर सिंह, डाक्टर रहमत अली, विकास केडिया सहित अन्य थे।