Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के दरम्यान लोहे के डस्टबीन के एवज में 52 लाख से अधिक के भुगतान पर महापौर ने मांगा नगर आयुक्त से जवाब

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम बोर्ड के प्रभाव में नहीं रहने के दौरान से लेकर नगर आयुक्त के पूरे कार्यकाल में करोड़ों की वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया है। नगर निगम के 29 पार्षदगण द्वारा महापौर को सौंपे आवेदन को अनुशंसा के साथ महापौर द्वारा विभागीय अपर मुख्य सचिव से कार्रवाई का अनुरोध किया गया था। जिसके आलोक में विभागीय अपर मुख्य सचिव द्वारा जिलाधिकारी को जांच कराने का पत्र दिया गया है। इधर उक्त जांच के दरम्यान नगर आयुक्त के द्वारा लोहे के डस्टबीन के एवज में 52.70 लाख का भुगतान 20 जुलाई 2023 को करने पर महापौर ने नगर आयुक्त से जवाब मांगा है।

Bihar News भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के दरम्यान लोहे के डस्टबीन के एवज में 52 लाख से अधिक के भुगतान पर महापौर ने मांगा नगर आयुक्त से जवाब

नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि उनके पत्र में निदेश है कि जांच प्रक्रिया के दौरान लोहे के डस्टबीन के एवज में 52 लाख से अधिक के भुगतान के औचित्य को नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति की बैठक में स्पष्टीकरण के तौर पर अचूक रूप से अपना जवाब प्रस्तुत किया जाय।

Bihar News भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के दरम्यान लोहे के डस्टबीन के एवज में 52 लाख से अधिक के भुगतान पर महापौर ने मांगा नगर आयुक्त से जवाब
महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि आपके द्वारा जाँच के दरम्यान लौह डस्टबीनों का भुगतान आपूर्तिकर्त्ता को कर दिया गया है। इस संबंध में स्पष्ट करने को कहा गया है कि लौह के डस्टबीनों की खरीद में घोटाले के आरोप की जांच राज्य सरकार के आदेश से जिला पदाधिकारी के स्तर पर कराया जा रहा है। तो किस परीस्थिति में आपके द्वारा यह भुगतान कर दिया गया है।महापौर ने बताया कि इस संबंध में नगर आयुक्त शंभू कुमार अपना स्पष्टीकरण शुक्रवार 11 अगस्त को आहूत सशक्त स्थायी समिति की बैठक में प्रस्तुत करें।महापौर ने बताया कि नगर आयुक्त के द्वारा इस बैठक को स्थगित करने का अनुरोध किया गया है। जिसके लिए बताए गए कारण उचित नहीं लगने पर बैठक को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11अगस्त के अपराह्न में आयोजित करने का निर्णय जारी रखा गया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स