Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news पशुपालन मंत्री रेणु देवी के प्रयास से मालदीव में मरे मजदूर की शव पहुंचा बेतिया

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बेतिया विधानसभा क्षेत्र के बरवत सेना गांव निवासी राजेश प्रसाद यादव जी की मालदीप में विगत दिनों दुखद मृत्यु हो गयी।Bihar news Due to the efforts of Animal Husbandry Minister Renu Devi, the body of a laborer who died in Maldives reached Bettiah.

सूचना की जानकारी मिलते ही बिहार सरकार की पशुपालन मंत्री सह बेतिया विधायक श्रीमति रेणु देवी द्वारा आवश्यक प्रयास किया गया और अंततः मृतक का पार्थिव शरीर विमान द्वारा मालदीव से भारत लाया गया। आज मृतक राजेश का पार्थिव शरीर बेतिया,बरवत सेना उनके घर लाया गया। आज मृतक के घर पहुंचकर रेणु देवी ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की एवं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Bihar news Due to the efforts of Animal Husbandry Minister Renu Devi, the body of a laborer who died in Maldives reached Bettiah. शव को मालदीव से भारत लाने में मा. केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे एवं मा. सांसद डॉ संजय जायसवाल के द्वारा किये गए सहयोग के लिए रेणु देवी ने आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स