संवाददाता राजेंद्र सिंह
हाजीपुर वैशाली/बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र अतर्गत पकौली पंचायत के डिलर श्याम सिह डिलर के उपर उपभोक्ताओं ने राशन किराशन का आरोप लगाते हूए कहा कि श्याम सिह उपभोक्ताओं को राशन कम तौलकर दिया करते है सही वजन नही तौलते है।किराशन तेल भी कभी देते है और कभी नही देते है।पकौली निवासी वार्ड नंबर 7का सुनैना देवी का कहना है कि श्याम सिह डिलर हर महीना मे अनाज कम तौलकर दिया करते है।

सही वजन देने के लिए हमलोग बोलते है तो डिलर ने कहता है कि हमको उपर से कम अनाज दिया जाता है।मै कहाँ से सही वजन दे।हमलोग हरिजन जाति से आते है जो मिलता है वही लेकर घर आते है मुखिया भी सुनने को तैयार नही है।आगे कहाँ जाकर अपनी फरियाद सुनाऊं।यही सब सोचक कर गौन रह जाते है।स्थानीय लोगो का कहना है कि कोई भी अधिकारी हरिजन वस्ती मे राशन के कालाबाजारी के विषय मे पूछने नही आता है।अधिकारी लोग डिलर के यहाँ आकर फिर वापस चले जाते है लेकिन हरिजन जाति के बस्ती मे जांच करने नही आते है कि गरीब भूखा है या खाया है।गरीब हरिजन को कौन पुछता है।डिलर का रवैय वही है।