Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना का क्रियान्वयन तीव्र गति से कराने हेतु डीआरपी को किया गया प्रशिक्षित

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पीएमएफएमई (प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना) का क्रियान्वयन तीव्र गति से कराने हेतु आज डीआरसीसी सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में नवनियुक्त डीआरपी (जिला संसाधन सेवी) को पीएमएफएमई योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही कम्प्यूटर सिस्टम पर सभी को बारी-बारी से योजना संबंधी जानकारी यथा-आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन अग्रसारित करने की प्रक्रिया आदि संबंधी विस्तृत जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र ने जिला संसाधन सेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएमएफएमई योजना अत्यंत ही महत्वाकांक्षी योजना है। सरकार द्वारा उक्त योजना से ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि पीएमएफएमई योजना के तेजी के साथ क्रियान्वयन में डीआरपी की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी नवनियुक्त डीआरपी अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा उद्योग विभाग द्वारा निदेशित कार्यों को ससमय निष्पादित करायें।Bihar News प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना का क्रियान्वयन तीव्र गति से कराने हेतु डीआरपी को किया गया प्रशिक्षित

एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लगभग 50 नवनियुक्त डीआरपी ने भाग लिया। मास्टर ट्रेनर, श्री नवनीत राज द्वारा सभी डीआरपी को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर राजीव रंजन, उद्योग विस्तार पदाधिकारी सहित जीविका के अमजद हुसैन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स