संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर
जिला पदाधिकारी की उपस्थिति से न केवल बच्चे बल्कि अभिभावक भी काफी उत्साहित थे। जिला पदाधिकारी महोदय ने बच्चों और उनके अभिभावकों से उनकी शिक्षा के बारे में बात की और शिक्षा के महत्व को बताया।

बच्चों को पुस्तक और टॉफी भी जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया ।आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में ही शिक्षा विभाग की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया था जहां 50 बच्चों को ट्राई साइकिल 30 बच्चों को व्हीलचेयर और चार बच्चों को एमआर किट जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा एक नए नवाचार दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।

जिला पदाधिकारी के द्वारा इन बच्चों के अभिभावकों को जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया।