Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय के. शर्माके द्बारा चुनावी समीक्षा बैठक की गई

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर । द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय सभा कक्ष में राजापाकड़,
राघोपुर, महनार एवं पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर अधिकारियों एवं सभी सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारी की समीक्षा बैठक की गई।

Bihar News-District Officer Mr. Yashpal Meena and Superintendent of Police Mr. Karthikeya K.  Election review meeting was held by Sharma
बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों से यह जाना गया कि उनके साथ संबद्ध मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी ,शौचालय फर्नीचर एवं रैम की समुचित व्यवस्था है या नहीं। जिला पदाधिकारी ने उनसे कहा कि वे बूथों पर जाएं और वहां के स्थानीय लोगों के साथ समय बिताए। उन केंद्रों
पर अवश्य जाएं, जहां पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा है। इसके कारणों की पड़ताल करें और निवारण हेतु एक हफ्ते में रिपोर्ट दें। जितने बूथ उनके साथ आवंटित है, उनका रूट मैप भी बनाकर प्रस्तुत करें ।उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर वैशाली जिला में 66% मतदान का लक्ष्य रखें और इसके लिए सभी लोग पूरी तरह जुड़ जाए। पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय के. शर्मा ने कहा कि सभी सेक्टर एवं पुलिस अधिकारी उन स्थानों , व्यक्तियों को अभी से चिन्हित कर ले, जो चुनाव में किसी प्रकार का डर या भय पैदा करने की कोशिश करते हैं और आवश्यकता अनुसार उन पर आईपीसी की धारा 107, 110 तथा 116 के तहत कार्रवाई की जाए।Bihar News-District Officer Mr. Yashpal Meena and Superintendent of Police Mr. Karthikeya K.  Election review meeting was held by Sharma

बैठक में अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा ) श्री मनोज कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री नीरज, उप निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका , एसडीएम हाजीपुर श्री रामबाबू बैठा, एसडीएम, महनार श्री नीरज कुमार, अवर निर्वाचन अधिकारी के साथ सभी बीडीओ, एआरओ एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
जिला अधिकारी ने पुनः एक सप्ताह बाद प्रतिवेदन के साथ बैठक आयोजित करने का आदेश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स