Breaking Newsबिहार

Bihar News-एफसीआई के खाद्यान्न उठाव एवं वितरण को सुचारु और सुव्यवस्थित करने हेतु जिला श्री यशपाल मीणा ने समाहरणालय मे बैठक की

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर । एफसीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक, गोदाम प्रबंधक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा जिला प्रबंधक, एसएफसी के साथ जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने समाहरणालय में बैठक की।

Bihar News- District Mr. Yashpal Meena held a meeting in the Collectorate to streamline and streamline the lifting and distribution of FCI food grains
उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर घटतौली की शिकायत आने पर संबंधित कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एफसीआई से एसएससी के गोदाम तक जाने वाले खाद्यान्नों को निर्धारित समय सीमा के अंदर उठाओ कर पहुंचाने हेतु निर्देश दिया गया।जो भी खाद्यान्न का उठाव किया जा रहा है, उसके लिए प्रत्येक केंद्र पर मजिस्ट्रेट को डेप्यूट करने का निर्देश दिया गया।ट्रांसपोर्टर को पर्याप्त मात्रा में गाडियां उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। नहीं कराने की स्थिति में ट्रांसपोर्टर के विरुद्ध कार्रवाई होगी।एफसीआई गोदाम भगवानपुर और सराय से खाद्यान्न उठाओ के लिए तिथियां के साथ रोस्टर बनाने के लिए जिला प्रबंधक, एसएफसी को निर्देश दिया गया।

Bihar News- District Mr. Yashpal Meena held a meeting in the Collectorate to streamline and streamline the lifting and distribution of FCI food grains
बैठक में अपर समाहर्ता एफसीआई के क्षेत्र प्रबंधक, बिहार राज्य बेवरेज कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, एसएफसी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स