Breaking Newsबिहार

Bihar News–जिलाधिकारी ने वैशालीगढ़ में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप का पुनः निरीक्षण किया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली प्रखंड अंतर्गत वैशाली गढ़ में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप सहित उस परिसर में बन रहे अन्य भवनों के प्रगति कार्य का जिलाधिकारी के द्वारा आज पुनः निरीक्षण किया और एक-एक चीज की जानकारी प्राप्त की गयी।Bihar News--District Magistrate re-inspected Buddha Samyak Darshan Museum and Buddha Smriti Stupa under construction in Vaishaligarh
जिलाधिकारी के द्वारा अपर समाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ मुख्य स्तूप, मेडिटेशन सेंटर, गेस्ट हाउस, लाइब्रेरी,विजिटर सेंटर, म्यूजियम, एमपीथिएटर एवं संपूर्ण परिसर में मिट्टी भराई एवं सौंदर्यीकरण के कार्य का समीक्षा की गयी और जरूरी निर्देश दिया गया।
समीक्षा के दौरान उपस्थित प्रोजेक्ट मैनेजर को बुद्ध स्तूप का निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए प्रतिदिन जरूरी पत्थरों के तरासी/ नक्काशी कार्य में और तेजी लाने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा की पत्थरों की उपलब्धता में कोई परेशानी नही है। जिलाधिकारी को बताया गया कि यहां दो शिफ्ट में दिन-रात कार्य कराया जा रहा है। अब पत्थर आपूर्ति नियमित और पर्याप्त संख्या में हो रही है। म्यूजियम का कार्य तेजी से चल रहा है और इसका 95% कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मेडिटेशन सेंटर और पुस्तकालय का कार्य लगभग पूरा हो गया है।गेस्ट हाउस का 95% कार्य पूर्ण कर लिया गया है।अब केवल उडेन वर्क रह गया है। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि पार्किंग एरिया का कार्य कुछ तकनीकी कारणों से प्रारंभ नहीं कराया जा रहा है।
यहां पर जिलाधिकारी के द्वारा सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण किया गया और कार्यों की प्रगति देखी गयी।सम्पूर्ण परिसर में मिट्टी भराई का कार्य कर लिया गया पाया गया।परिसर के अंदर पथ निर्माण का कार्य भी प्रगति पर पाया गया।पथों की ढलाई का कार्य चल रहा था।
जिलाधिकारी के द्वारा मुख्य पथ(वैशाली-मुज़फ्फरपुर)से परिसर को जोड़ने वाली सम्पर्क पथ को हर हाल में कालीकरण करते हुए अप्रैल माह तक पूर्ण करा लेने का निदेश कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को दिया गया।

Bihar News--District Magistrate re-inspected Buddha Samyak Darshan Museum and Buddha Smriti Stupa under construction in Vaishaligarh
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह,कंस्ट्रक्शन कंपनी के सलाहकार, परियोजना निदेशक, भवन निर्माण विभाग के राज्य स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रमुख आर्किटेक्ट , कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल हाजीपुर, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, अंचलाधिकारी वैशाली उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स