Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने कहा कि किसी भी संस्थान के लिए 25 वर्ष पूरे करना गौरव की बात है

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

 

वैशाली /हाजीपुर

इसके लिए ” दैनिक जागरण ” समाचार-पत्र की जिला टीम और स्टेट टीम को बहुत बधाई और शुभकामनाएं।Bihar News-District Magistrate Mr. Yashpal Meena said that it is a matter of pride for any institution to complete 25 years

जिलाधिकारी बुधवार को ” दैनिक जागरण ” की ओर से निकले बिहार गौरव यात्रा रथ के तहत गर्ल्स हाई स्कूल, हाजीपुर में मशाल थामने के बाद उपस्थित लोगों से रूबरू थे।उन्होंने कहा कि अखबार अपने सामाजिक मूल्यों का पालन करें और सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी खबरों के सीरीज के माध्यम से जन-जन तक पहुंचायें।इसके पहले उन्होंने वीर कुंवर सिंह विजय दिवस के अवसर में उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।Bihar News-District Magistrate Mr. Yashpal Meena said that it is a matter of pride for any institution to complete 25 years

इस अवसर पर हाजीपुर के माननीय विधायक श्री अवधेश सिंह, वैशाली के माननीय विधायक श्री सिद्धार्थ पटेल के साथ जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज के साथ कई जन प्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स