Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिलाधिकारी ने किया वैशाली में निर्माणाधीन बुद्ध स्मृति स्तूप का निरीक्षण फिनिशिंग कार्य में तेजी लाएं : जिलाधिकारी

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर

वैशाली की जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने आज वैशालीगढ़ स्थित अभिषेक पुष्करणी सरोवर के निकट निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह बुद्ध स्मृति स्तूप का निरीक्षण किया।उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित एजेंसियों को निर्माण तथा फिनिशिंग कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।Bihar News-District Magistrate inspected the Buddha Smriti Stupa under construction in Vaishali
Speedy the finishing work: District Magistrate

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्तूप के आधार तल से लेकर प्रथम तल तक के कार्यों का जायजा लिया। साथ ही, मेडिटेशन सेंटर, लाइब्रेरी, विजिटर हॉल और गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों की जांच के लिए सिक्योरिटी ऑडिट कराने और आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने वॉच टावर का कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा प्रस्तावित बस स्टैंड के लिए स्थल चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि वैशाली में 72 एकड़ क्षेत्रफल में भगवान बुद्ध के अवशेषों को सुरक्षित रखने और आम जनों के दर्शन हेतु भव्य स्मृति स्तूप का निर्माण किया जा रहा है। यह परियोजना अपने अंतिम चरण में है।

बुद्ध स्मृति स्तूप की स्थापत्य शैली इसे विशिष्ट पहचान प्रदान करेगी। यह पूरी संरचना राजस्थान से लाए गए गुलाबी पत्थरों से निर्मित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि दो पत्थरों को जोड़ने में किसी भी चिपकाने वाले पदार्थ का प्रयोग नहीं किया गया है। स्तूप की कुल ऊंचाई 35 मीटर है।

यह स्तूप न केवल स्थापत्य की दृष्टि से अद्वितीय होगा, बल्कि आने वाले पर्यटकों को भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन, कलाकृतियों और स्मृतियों का सजीव अनुभव भी प्रदान करेगा।Bihar News-District Magistrate inspected the Buddha Smriti Stupa under construction in Vaishali
Speedy the finishing work: District Magistrate

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण की गुणवत्ता, स्वच्छता, पर्यावरण और सौंदर्य पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि यह स्थल वैश्विक बौद्ध पर्यटन मानचित्र पर एक विशिष्ट स्थान बना सके।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स