Bihar News जिलाधिकारी द्वारा 08 महिला पम्प संचालकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेतिया द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में प्रशस्ति पत्र वितरण-सह-जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेतिया, दीपक कुमार सहित सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल योजना का सफलतापूर्वक दीर्घकालीक अनुरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली 08 महिला पम्प संचालकों को आज जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली पम्प संचालकों में रूही बेगम, मक्छी देवी, कांती देवी, लक्ष्मी देवी, शकुन्तला देवी, रेखा देवी, हिमा देवी, गुड़िया देवी के नाम शामिल हैं।
इसके साथ ही जिलास्तरीय कार्यशाला में मुख्यतः यह बताया गया कि हर घर नल का जल से महिलाओं का घरेलू जीवन काफी आसान हुआ है। अब कुआं या चापाकल से पानी भरने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ रही है। साथ ही नल जल योजना के क्रियान्वयन के कारण जल का सदुपयोग करने में भी महिलाओं की अहम भूमिका के बारे में बताया गया।